Auto Expo 2023: आपके बजट के हिसाब से एक्सपो में ये सबसे सस्ती गाड़ी, मिलेंगे प्रीमियर कार वाले सभी एडवांस फीचर्स

Auto Expo 2023: इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है। कस्टमर कॉम्पैक्ट एसयूवी को ऑनलाइन या देश भर में किसी भी नेक्सा डीलरशिप पर प्री-बुक कर सकते हैं।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 12 Jan 2023 2:16 PM GMT
Auto Expo 2023
X

Auto Expo 2023 (Social Media)

Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी इंडिया ने आज ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, फ्रोंक्स (वाईटीबी) का प्रदर्शन किया। स्पोर्टी फ्रंट की विशेषता, फ्रोंक्स को स्मार्ट हाइब्रिड के साथ 1.0L के-सीरीज़ टर्बो इंजन मिलता है। इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है। कस्टमर कॉम्पैक्ट एसयूवी को ऑनलाइन या देश भर में किसी भी नेक्सा डीलरशिप पर प्री-बुक कर सकते हैं।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स डिजाइन

Maruti Suzuki Fronx के सामने के हिस्से में सिग्नेचर NEXWave ग्रिल, सिग्नेचर NEXTre क्रिस्टल ब्लॉक DRLs, ब्राड बोनट और सेंटर में Suzuki बैजिंग है। रियर को एक अपराइट स्टांस मिलता है जो कि विथ में चलने वाले एलईडी टेल-लैंप द्वारा आगे बढ़ाया जाता है। साइड बॉडी क्लैडिंग, ड्यूल-फिनिश अलॉय व्हील्स, मस्कुलर फेंडर्स और रूफ रेल्स कुछ एसयूवी एलिमेंट्स हैं जो फ्रोंक्स को स्पेशल बनाते हैं।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स इंटीरियर

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के अंदर डैशबोर्ड व्हाइट सिल्वर की तरह है। इक्विपमेंट की नजरिए से देखा जाएं तो इसमें 9.0-इंच एचडी स्मार्ट प्ले प्रो + वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, ARKAMYS साउंड सिस्टम, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ हेड अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा से लैस है। सुजुकी कनेक्ट ऐप 40 से अधिक कनेक्टेड कार फैसिलिटी उपलब्ध कराता है, जिसमें व्हीकल इंफॉर्मेशन, अलर्ट, लोकेशन, सेफ्टी जैसे फीचर शामिल हैं।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स इंजन

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ बिल्कुल नए 1.0L के-सीरीज़ टर्बो बूस्टरजेट डायरेक्ट इंजेक्शन द्वारा संचालित है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड एटी से जुड़ा है। इंजन 1.2 लीटर के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस के साथ जोड़ा गया है।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिए Maruti Suzuki Fronx को 6 एयरबैग (ड्राइवर, को-ड्राइवर, साइड और कर्टेन), 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, हिल होल्ड असिस्ट और रोल ओवर मिटिगेशन के साथ ESP, EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट (BA) से जोड़ा गया हैं। इसकी कीमत की बात की जाए तो 10 लाख से 14 लाख के बीच है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story