×

Auto Sales: फेस्टिवल सीजन में ऑटोबाजार को अच्छी बिक्री की आस, यात्री वाहनों की बिक्री में गर्मी लगाई तगड़ी चपत

Auto Sales: गर्मी के कारण लोगों के कारों के शोरूम तक में आने की हिम्मत नही पड़ी। जिसके कारण वाहनों की बिक्री पर भारी असर पड़ा और यह गिरावट 7 से 15 प्रतिशत तक देखी गई।

Jyotsna Singh
Published on: 6 July 2024 12:28 PM IST
Auto Sales
X

Auto Sales

Auto Sales: पिछले दो महीने मई और जून ऑटो बाजार के लिए घाटे का सौदा साबित हुए हैं। महंगाई के बढ़ते दौर और गर्मी के चलते पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री पर काफी असर देखने को मिला है। गर्मी के कारण लोगों के कारों के शोरूम तक में आने की हिम्मत नही पड़ी। जिसके कारण वाहनों की बिक्री पर भारी असर पड़ा और यह गिरावट 7 से 15 प्रतिशत तक देखी गई।

क्या कहती है फाडा रिपोर्ट

उद्योग संगठन फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार, कुल यात्री वाहन पंजीकरण पिछले महीने 2,81,566 इकाई रहा, जबकि जून 2023 में यह 3,02,000 इकाई था। जून में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 13,75,889 इकाई हो गया। मानसून में देरी और चुनाव से संबंधित बाजार मंदी ने विशेष रूप से ग्रामीण बिक्री को प्रभावित किया, जो मई में 59.8 प्रतिशत से गिरकर जून में 58.6 प्रतिशत पर आ गई। कुल खुदरा बिक्री जून में सालाना आधार पर मामूली बढ़कर 18,95,552 इकाई हो गई।


फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने बताया, कुल यात्री वाहन पंजीकरण पिछले माह 2,81,566 यूनिट रहा। जून, 2023 में 3,02,000 यूनिट था। फाडा अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, इस दौरान ग्राहकों के वाहनों के बारे में जानकारी लेने वाले भी कम आए। अब हम सबको फेस्टिवल सीजन का इंतजार है।जानकारों का कहना है कि इस दौरान उत्पादों की उपलब्धता और पर्याप्त छूट का असर भी पड़ेगा। फिलहाल मानसून में देरी से और भीषण गर्मी के कारण बिक्री सुस्त बनी हुई है।उन्होंने कहा, त्योहारी सीजन में अभी कुछ समय बाकी है, इसलिए वाहन मूल उपकरण निर्माताओं ओईएम) के लिए सावधानी बरतना महत्त्वपूर्ण है।


वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में आई गिरावट

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले माह 5 फीसदी घटकर 72,747 यूनिट रह गई, जो जून 2023 में 76,364 यूनिट थी। ट्रैक्टर की बिक्री सालाना आधार पर 28 फीसदी घटकर 71,029 यूनिट हो गई। तिपहिया का पंजीकरण 5 फीसदी बढ़कर 94,321 यूनिट रहा। एक साल पहले इसी महीने में यह 89,743 यूनिट था। कुल वाहनों की खुदरा बिक्री जून में सालाना आधार पर मामूली बढ़कर 18,95,552 यूनिट हो गई।फेस्टिवल सीजन में ऑटोबाजार को अच्छी बिक्री की आस, यात्री वाहनों की बिक्री में गर्मी नही लगाई तगड़ी चपतइससे साफ है कि देश में पड़ रही भीषण गर्मी का असर गाड़ियों की बिक्री पर भी पड़ा है। शोरूम में आने वालों की संख्या 15 फीसदी घटने से पिछले महीने जून में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर बीसात फीसदी कम हो गई है।वहीं जून में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर पांच फीसदी बढ़कर 13,75,889 यूनिट हो गया।अब वाहन बाजार को त्योहार सीजन पर ग्राहकों की मौजूदगी का बेसब्री से इंतजार है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story