×

Bajaj Auto: ब्राजील के अमेजॅनस राज्य में बजाज ने अपने नए मनौस निर्माण प्लांट का किया उद्घाटन, अब इतनी हो जाएगी उत्पादन क्षमता

Bajaj Auto: इसका निर्माण लगभग एक साल के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। आइए जानते हैं ब्राजील में बजाज के नए मनौस प्लांट से जुड़े डिटेल्स के बारे में

Jyotsna Singh
Published on: 29 Jun 2024 10:39 AM IST
Bajaj Aut
X

Bajaj Auto

Bajaj Auto:वाहन निर्माता बजाज वाहन निर्माण की दिशा में देश के साथ विदेशों में भी तेजी से अपने कदम आगे बढ़ा रही है। हाल ही में इस कंपनी ने अपनी वाहन निर्माण क्षमता में वृद्धि लाने के लिए ब्राजील के अमेजॅनस राज्य में अपने नए मनौस निर्माण प्लांट का फीता काटा है। इस प्लांट का काम जून 2023 में शुरू किया गया था। 2024 जून आते- आते एक साल के भीतर ही यह प्लांट वाहनों के निर्माण के लिए पूरी तरह से तैयार किया जा चुका है।बजाज कंपनी इस फैक्ट्री में अपनी बजाज डोमिनार मॉडल की निर्माण क्षमता को बढ़ाकर डिमांड को को पूरा करेगी।बजाज के नए प्लांट की सबसे खास बात यह रही है कि इसका निर्माण लगभग एक साल के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। आइए जानते हैं ब्राजील में बजाज के नए मनौस प्लांट से जुड़े डिटेल्स के बारे में...


ISO-प्रमाणित उत्पादन प्रक्रियाओं का कंपनी करेगी इस्तेमाल

वाहन निर्माता कंपनी बजाज देश के साथ विदेशों में अपने बाजार को मजबूत कर चुकी है। इसका कारोबार दुनियाभर के 100 से अधिक देशों तक अपना विस्तार कर चुका है। जबकि बजाज कंपनी भारत स्थित आने तीन प्लांट में वाहनों का उत्पादन करती है। जिनमें से एक औरंगाबाद, दूसरा महाराष्ट्र के चाकन और तीसरा उधमसिंह नगर, उत्तरांचल में स्थित है।ब्राजील में बजाज के नए मनौस प्लांट में वाहनों के निर्माण मेंबेहतर गुणवत्ता और परिचालन उत्कृष्टता का ध्यान रखते हुएकंपनी खासतौर से ISO-प्रमाणित कॉम्पोनेंट्स का इस्तेमाल करेगी।जिसके अंतर्गत ऑटोमैटिक उत्पादन लाइंस, इंटीग्रेटेड गुणवत्ता नियंत्रण, कन्वेयर सुनिश्चित करता है।


बजाज के नए मनौस प्लांट में ये होंगी सुविधाएं

टू व्हीलर्स निर्माता कंपनी बजाज के नए मनौस प्लांट में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तोइस प्लांट के स्थापित होने से यहां अधिक निर्माण क्षमता से लैस यूनिट होने के कारण अपने प्रोडक्ट्स की डिमांड को तय समय पर पूरा कर सकेगी। इस कंपनी ने ब्राजील में पिछले साल लांच हुई डोमिनार की मांग की समय से आपूर्ति करने में सक्षम होगी। इस बात की भी जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी इस नए यूनिट में अपनी पॉपुलर बाइक बजाज पल्सर का भी उत्पादन कार्य आरंभ कर सकती है। इस प्लांट में शुरुआती दौर में इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 20,000 यूनिट्स की रहेगी। आगे चलकर कंपनी इस प्लांट की उत्पादन क्षमता में वृद्धि भी कर सकती है। बाजार में प्रतिक्रिया मिलने के साथ ही यहां प्रति वर्ष 50,000 वाहनों के उत्पादन करने के लिए इसकी क्षमता में वृद्धि भी की जा सकती है।बजाज का ब्राजील स्थित नए प्लांट में अत्याधुनिक इंजन असेंबली, वाहन असेंबली और वाहन परीक्षण सुविधाओं को भी शामिल किया गया है। ये प्ला टी 9,600 वर्ग मीटर की एक बड़ी एरिया में फैला हुआ है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story