×

CNG Bike: सीएनजी बाइक पाने की है लालसा तो करना होगा ये काम

CNG Bike: हाल यह है कि देश में इसकी लाखों बुकिंग होने के कारण इसे पाने के लिए अभी लम्बा इन्तजार करना पड़ेगा। हालांकि इसकी बुकिंग अभी भी जारी है

Jyotsna Singh
Published on: 20 July 2024 5:33 PM IST
CNG BIKE:
X

CNG BIKE:

CNG BIKE: विश्व की पहली सीएनजी बाईक लांच होने के बाद इसकी डिमांड मार्किट में आने के पहले ही खूब दिखाई दे रही है। हाल यह है कि देश में इसकी लाखों बुकिंग होने के कारण इसे पाने के लिए अभी लम्बा इन्तजार करना पड़ेगा। हालांकि इसकी बुकिंग अभी भी जारी है जिसे एक हज़ार रुपये में बुक कराया जा सकता है। बजाज की नई फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है, जो 9.5 PS का पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। 125cc में यह अकेला ऐसा इंजन है, जो सीएनजी और पेट्रोल पर काम करता है।

इंजन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि यह हर तरह केमौसम में बढ़िया प्रदर्शन कर सके। इसका एग्जॉस्ट साउंड भी बुलेट जिसा है। साथ में लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे यह बाइक 130 किलोमीटर तक चलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में इस बाइक का वेटिंग करीब 30 दिनों तक का है। जबकि पुणे में बाइक का वेटिंग पीरियड 30 से 45 दिन और गुजरात में वेटिंग पीरियड 45 दिनों से तीन महीने तक पहुंच चुका है। बजाज ने बताया कि पहली फ्रीडम 125 बाइक पुणे में रहने वाले प्रवीण थोरात को दी गई है। बजाज के मुताबिक, यह बाइक पेट्रोल बाइकों की तुलना में ऑपरेशन का खर्च बहुत कम कर देती है और पर्यावरण के लिए भी बेहतर है।


बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक 3 वैरिएंट में मिलेगी। इसके कैरेबियन ब्लू , साइबर व्हाइट , एबनॉय ब्लाक ग्रे और रेसिंग रेड कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।बजाज फ्रीडम 125 में 2 किलोग्राम का ही सीएनजी सिलेंडर दिया है और फुल टैंक पर यह 200 किलोमीटर चलेगी। 2 ही लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे यह बाइक 130 किलोमीटर तक चलेगी। कुल मिलाकर यह बाइक 330 किलोमीटर (सीएनजी + पेट्रोल) तक चलेगी। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, हैंडलबार पर सीएनजी और पेट्रोल शिफ्ट करने का बटन, USB पोर्ट, सबसे लंबी सीट और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।


बजाज ऑटो ने नई सीएनजी बाइक में सेफ्टी का पूरा ध्यान दिया है। यह भारत की पहली बाइक है इसे क्रैश टेस्ट किया गया है। एक्सीडेंट के दौरान राइडर को कोई नुकसान न हो इसके लिए बाइक ने 11 सेफ्टी टेस्ट पास किये हैं। बाइक के ऊपर से 10 टन का ट्रक निकाला फिर भी बाइक को कोई नुकसान नहीं हुआ है।बाइक का फ्यूल टैंक भी काफी मजबूत है और इसके चारों तरफ एक मजबूत फ्रेम भी दिया है। टक्कर लगने के बाद भी सी एन जी टैंक की पोजीशन चेंज नहीं होगी। इतना ही नहीं सीएनजी गैस लीक भी नहीं होगी, यानी राइडर के लिए यह पूरी तरह से सेफ है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट टायर्स में डिस्क ब्रेक और रियर टायर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस बाइक की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है। ग्राहक यह बाइक पेट्रोल और सीएन जी में चलती है। इस बाइक की तीन कीमतों में विभाजित किया गया है. इसमें एक बाइक 95000 दूसरी 105000 और 110000 रखी गई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story