×

Bajaj CNG Bike: बजाज CNG बाइक लॉन्च करने की कर रही तैयारी, फाइटर नाम कराया ट्रेडमार्क, जानिए डिटेल

Bajaj CNG Bike: इसी दिशा में बजाज 18 जून को देश की पहली CNG बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Jyotsna Singh
Published on: 2 Jun 2024 2:44 PM IST (Updated on: 2 Jun 2024 3:48 PM IST)
Bajaj CNG Bike ( Social Media Photo)
X

Bajaj CNG Bike ( Social Media Photo)

Bajaj CNG Bike: इलेक्ट्रिक सेगमेंट के साथ ही अब दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां सीएनजी किट से लैस मोटरसाइकिलों को मार्केट में पेश कर रही हैं। इसी दिशा में बजाज 18 जून को देश की पहली CNG बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि बजाज कंपनी एक के बाद एक दो सीएनजी बाइक को भारतीय बाजार में पेश करेगी। जिनके लिए नाम भी फाइनल हो चुके हैं। हाल ही में 'बजाज फाइटर' नाम से एक नया ट्रेडमार्क भी फाइल किया है। वहीं पिछले महीने बजाज ब्रुजर नाम ट्रेडमार्क करा चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि ब्रुजर उसकी पहली CNG बाइक का नाम होगा। वहीं फाइटर नाम के साथ बजाज की दूसरी CNG बाइक पेश की जा सकती है।

अपकमिंग बजाज की CNG बाइक फीचर्सटू व्हीलर्स कंपनी बजाज की आगामी CNG बाइक में शामिल खूबियों की बात करें तो इसमें पेट्रोल और CNG फ्यूल से चलाने के लिए दो अलग-अलग टैंक और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को शामिल किया जा सकता है।इस बाइक में बड़ी सीट और सिंगल-पीस ग्रैब रेल के साथ ही LED टेललाइट, गोल LED हेडलाइट, गार्ड, एक ब्रेस्ड ट्यूबलर हैंडलबार, बड़ी फ्यूल टैंक क्लैडिंग जैसी खूबियों को शामिल किया गया है।


अपकमिंग बजाज की CNG बाइक क्षमता

बजाज कंपनी द्वारा पेश किए गए पेटेंट द्वारा इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अपकमिंग बजाज की CNG बाइक में 110 से 125cc के बीच क्षमता से लैस इंजन मौजूद होने की उम्मीद है।


बजाज CNG बाइक कीमत

भारतीय बाजार में लांच होने की तैयारी कर रही बजाज CNG बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 80,000 रुपये तक रहने की संभावना की जा रही है। साथ ही इस बाइक के नाम को लेकर बजाज की ओर से अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। इस कारण अभी फिलहाल इसको लेकर अटकलें ही लगाई जा रही है। जिनके आधार पर ब्रुजर की तुलना में फाइटर नाम कहीं ज्यादा प्रभावी है। इसलिए कंपनी अपनी पहली CNG बाइक को फाइटर नाम के साथ बिक्री के लिए उतार सकती है। बजाज मोटर्स की अगले साल तक 5 से 6 CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना को देखते हुए ये कंपनी अगली सीएनजी बाईक को ब्रुजर नाम से उतार सकती है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story