×

Bajaj Pulsar N125 Price: 124.5cc, एयर-कूल्ड इंजन के साथ पल्सर N125 बाईक लांच, जानिए डिटेल

Bajaj Pulsar N125 Price: कंपनी अपनी इस मोटरसाइकिल को 2024 के अंत में त्योहारी सीजन के मौके पर उतारने की तैयारी कर रही है, आइए जानते हैं बजाज पल्सर N125 से जुड़े डिटेल्स

Jyotsna Singh
Published on: 24 Jun 2024 1:17 PM IST
Bajaj Pulsar N125 Price
X

Bajaj Pulsar N125 Price

Bajaj Pulsar N125 Price: भारतीय दो पहिया बाजार की दिग्गज ब्रांड बजाज अपनी जल्द आगामी पल्सर N125 बाइक को लॉन्च करने जा रही है। मार्केट में पेश करने से पहले कंपनी इसके फीचर्स की जांच परख के लिए लगातार इस बाईक की टेस्टिंग कर रही है।टेस्टिंग के दौरान इस बाईक से जुड़ी साझा हुईं कई तस्वीरों के जरिए बाइक के डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी जानकारियों का खुलासा हुआ है।कंपनी अपनी इस मोटरसाइकिल को 2024 के अंत में त्योहारी सीजन के मौके पर उतारने की तैयारी कर रही है।अन्य बजाज पल्सर बाइक की तरह ही नई पल्सर N125 को डायमंड फ्रेम पर तैयार किया जा सकता है।टेस्टिंग के दौरान न्यू बजाज पल्सर N125 के टेल सेक्शन को गहरे नीले रंग में देखा गया है। जिससे ये उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी मॉडल को एक नया रंग विकल्प मिलने की उम्मीद की जा रही है।

बजाज पल्सर N125 डिजाइन और फीचर्स

बजाज पल्सर N125 बाईक की डिजाइन की बात करें तो आगामी पल्सर बाइक में रियर-सेट फुटपेग, स्प्लिट-सीट सेटअप और ट्यूबलर सिंगल-पीस हैंडलबार, ब्रेकिंग के लिए डिस्क और ड्रम ब्रेक सेटअप जैसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है।टेस्टिंग के दौरान बाईक की साझा हुईं तस्वीरों में इस दोपहिया का फ्रंट अच्छी तरह से दिखाई नहीं दे रहा है। उम्मीद की जा रही है की नई बाईक का फ्रंट हाल ही में लॉन्च हुई नए पल्सर N150, N160 और N250 मॉडल पर देखी गई स्टाइल के समान होने की उम्मीद की जा रही है। जिसमें एक आक्रामक हेडलैंप काउल को जोड़ा जा सकता है। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट भी उपलब्ध हो सकता है।


बजाज पल्सर N125 पावरट्रेन

आगामी पल्सर N125 बाईक में 124.5cc, एयर-कूल्ड इंजन को जोड़ा जाएगा। ये इंजन पल्सर NS125 बाईक में 11.82bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है। इस इंजन को पल्सर N125 के हिसाब से ट्यून किया जाएगा और ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए सामने एक टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट होगी।


बजाज पल्सर N125 कीमत

बजाज पल्सर N125 के भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद उसको 90,000 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर पेश करने की उम्मीद की जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story