×

Bajaj Pulsar N250 : मात्र 18 हजार में घर लाइए Bajaj का धांसू वेरिएंट, Bajaj Pulsar N250, जानिए क्या है प्रॉसेज

Bajaj Pulsar N250: एक शानदार और धांसू बाइक है जिसे आप मात्र 18000 रुपये के डाउनपेमेंट के साथ घर ला सकते हैं। यह बाइक महज इतनी कीमत पर उपलब्ध है, जो इसे एक बेहतरीन और अहम विकल्प बनाती है।

Jyotsna Singh
Published on: 18 May 2023 10:45 AM GMT
Bajaj Pulsar N250 : मात्र 18 हजार में घर लाइए Bajaj का धांसू वेरिएंट, Bajaj Pulsar N250, जानिए क्या है प्रॉसेज
X
Bajaj Pulsar N250 (social media)

Bajaj Pulsar N250 : दोपहिया वाहनों में बाइक्स की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाला भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अब स्मार्ट बाइक्स की विस्तृत रेंज मौजूद है। अब कंप्यूटराइज्ड फीचर्स से लैस बाइक्स की काफी डिमांड की जा रही है। कम कीमत और जबरदस्त रेंज और फीचर्स के चलते टू व्हीलर कंपनी बजाज की पेशकश पल्सर बाइक्स इस समय की काफी लोकप्रिय बाइक में शुमार हो चुकी है। रोजाना दौड़ भाग के साथ सामान्य बजट में बेहतरीन बाइक लेने की इच्छा रखने वाले ज्यादातर युवा इस बाइक को काफी पसंद कर रहें हैं। कम बजट में बुलेट जैसा एहसास देने वाली इस बाइक का एक और शानदार लुक और बेहतरीन डिजाइनिंग के साथ सेगमेंट Bajaj Pulsar N250 ऑटो मार्केट में काफी धूम मचा रहा है। आइए Bajaj Pulsar N250 से जुड़े डिटेल्स पर डालते हैं नजर.....

Bajaj Pulsar N250: स्पेसिफिकेशंस

अगर हम इस बाइक की स्पेसिफिकेशन और लुक की बात करें तो यह बाइक अपने धांसू लुक की वजह से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। इस Bajaj Pulsar N250 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है। बजाज पल्सर एन250 के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल किया गया है। बजाज पल्सर N250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।बजाज पल्सर N250 में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।बजाज पल्सर एन250 का इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Bajaj Pulsar N250: पावर इंजन

बजाज पल्सर N250 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज पल्सर एन250 में पावर के लिए 248.07 सीसी कe सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है।
Pulsar N250 एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है। इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप्स, असिस्ट एंड स्लिपर कल्च, गियर इंडीकेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।बजाज पल्सर N250 भारतीय बाजार में केवल टेक्नो ग्रे कलर ऑप्शन में आती है।

Bajaj Pulsar N250 की ऑन रोड क़ीमत और फाइनेंस प्लान

बजाज की इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए आसानी से हासिल किया जा सकता है। इस बाइक की एक्स शोरुम प्राइस ₹150000 हैं। जो कि टैक्स और अन्य चीजें मिलाकर इस बाइक की ऑन रोड कीमत ₹170000 के लगभग है। इस बाइक की कीमत में अलग-अलग राज्यों के अनुसार बदलाव हो सकता है। आप इस बाइक को बैंक फाइनेंस करवाकर मात्र ₹18000 के डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं। बाकी कीमत ईएमआई के माध्यम से 36 महीनों की आसान किस्तों में अदा कर सकते हैं।

Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story