×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Best Fuel Efficient SUV In India: Hyundai Venue और Tata Nexon समेत ये SUV देती हैं शानदार माइलेज, देखें लिस्ट

Top Fuel Efficient SUV In India : Maruti Suzuki Grand Vitara, Hyundai Venue 2022 Facelift, Toyota Urban Cruiser Hyryder और टाटा Nexon समेत गई SUV कार बेहतरीन माइलेज देती हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 29 Aug 2022 10:16 AM IST
Hyundai Venue 2022 Facelift
X

Hyundai Venue 2022 Facelift (Image Credit : Social Media)

Fuel Efficient SUV Cars In India : भारतीय कार बाजार (Indian Car Market) में हाल के कुछ समय में कई सारे SUV कार्स का अनावरण किया गया है। यह सभी SUV कार शानदार डिज़ाइन, दमदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ आते हैं। गौरतलब है की दीवाली (Diwali 2022) से पहले भारतीय कार बाजार में SUV सेगमेंट के साथ कई सारे नए कार जुड़ने वाले हैं। आइये जानते हैं मौजूदा वक्त में कौन-कौन से SUV कार ऐसे हैं जो बेहतरीन फीचर्स, इंटीरियर और एक्सटीरियर डिज़ाइन के साथ अच्छा माइलेज भी देते हैं।

Maruti Suzuki Grand Vitara (Image Credit : Social Media)

Maruti Suzuki Grand Vitara

Maruti Suzuki Grand Vitara को कम्पनी दो वैरिएंट में लांच करती है जिसमें पहला वैरिएंट स्मार्ट हाइब्रिड जबकि दूसरा वैरिएंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड है। इलेक्ट्रिक हाइब्रिड में 1490 सीसी का इंजन लगा है जो 5500 आरपीएम पर 92.4 पीएस की पावर और 4,400 से 4,800 RPM पर 122 nM का टॉर्क देता है। इलेक्ट्रिक मोटर 115.56 पीएस की पावर प्रदान करती है। वहीं, स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन एक 1462 सीसी इंजन का उपयोग करता है जो 6000RPM पर 103PS की शक्ति और 136nM टॉर्क 4400 RPM पर डालता है। यह पावरट्रेन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगा। स्मार्ट हाइब्रिड के मुकाबले इलेक्ट्रिक हाइब्रिड बहुत अधिक बचत करने में सक्षम है। कम्पनी इलेक्ट्रिक हाइब्रिड के 27.97 किमी प्रति लीटर तक के माइलेज का दावा करता है।

Hyundai Venue 2022 Facelift

Hyundai Venue 2022 Facelift को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है जिसमें दो पेट्रोल पावरट्रेन और एक डीजल वेरिएंट शामिल हैं। इस नवीनतम कार को U2 1.5 सीआरडीआई डीजल इंजन के साथ और कप्पा 1.2-लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन, एक कप्पा 1.0 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया गया है। Hyundai Venue 2022 Facelift का डिज़ाइन एक अच्छे स्पेस को प्रदर्शित है इसके लिए कार में काले और भूरे रंग के टोन का उपयोग किया गया है। इसमें कप होल्डर्स के साथ सीटों की दूसरी पंक्ति पर आर्म-रेस्ट मिलता है। कम्पनी का दावा है कि Hyundai Venue 2022 Facelift 23 kmpl तक का माइलेज देती है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder (Image Credit : Social Media)

Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Urban Cruiser Hyryder डिजाइन के मामले में, इसमें ग्लैंजा से प्रेरित फ्रंट ग्रिल और ट्विन एलईडी डीआरएल को जोड़ने और विभाजित करने वाली क्रोम स्ट्रिप मिलती है। यह सामने के दरवाजों पर 'Hybrid' बैज और 17 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील के साथ आता है। बम्पर अन्य टोयोटा कारों की तुलना में अलग डिजाइन के हेडलैम्प्स को स्पोर्ट करता है। Hyryder 1.5L TNGA NA पेट्रोल इंजन के साथ मानक आता है, Hyryder के पास तीन अलग-अलग ट्रांसमिशन विकल्प हैं: एक CVT, एक 6-स्पीड AT, और एक 5-स्पीड MT। Hyryder 1.5L TNGA NA इंजन के साथ सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड तकनीक और 1.5-लीटर K-सीरीज़ इंजन के विकल्पों के साथ आता है। कम्पनी का दावा है कि Toyota Urban Cruiser Hyryder 27 kmpl तक का माइलेज देती है।

Tata Nexon

Tata Nexon के सेफ्टी फीचर्स में फ्रंट में ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ ABS और अन्य शामिल हैं। बता दें Tata Nexon को 5-स्टार रेटिंग दी गयी है क्योंकि इस नवीनतम कार ने क्रैश-टेस्ट के दौरान 17 पॉइंट्स में से 16.06 पॉइंट्स हासिल किए। गौरतलब है कि टाटा नेक्सन ग्लोबल एनसीएपी से बहुप्रतीक्षित 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला पहला मेड-इन-इंडिया वाहन है। कम्पनी का दावा है कि Tata Nexon 21 kmpl तक का माइलेज देती है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story