×

Best Off Road Bikes: ऑफ रूट सड़कों पर सक्षम साबित होती हैं ये धाकड़ बाइक्स, 3 लाख रुपये से कम बजट में मिलेंगी ये हैं बाइक्स

Best Off Road Bikes: मार्केट में 3 लाख से भी कम कीमत में अलग अलग रेंज की 5 शानदार ऐसी मोटरसाइकिल मौजूद हैं जो आपकी जरूरत पर पूरी तरह से खरी उतरने वाली हैं।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 11 Jan 2024 7:45 AM IST (Updated on: 11 Jan 2024 7:45 AM IST)
Best Off Road Bikes
X

Best Off Road Bikes   (photo: social media )

Best Off Road Bikes: भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में अलग-अलग सेगमेंट में बाइक्स का एक विस्तृत रेंज मौजूद है। जहां लो बजट से लेकर लाखों की कीमत में बाइक्स का एक बेहतरीन रेंज देखा जा सकता है। इस समय अगर आप ऑफ रूट पर खरी साबित होने वाली धाकड़ बाईक को लेने का मूड बना रहें हैं तो मार्केट में 3 लाख से भी कम कीमत में अलग अलग रेंज की 5 शानदार ऐसी मोटरसाइकिल मौजूद हैं जो आपकी जरूरत पर पूरी तरह से खरी उतरने वाली हैं।आइए जानते हैं 5 बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

बाईक डोमिनार 400

बजाज कम्पनी भारतीय वाहन बाजार में एक लंबे समय से अपनी मजबूत पकड़ रखती है। इसी कड़ी में इस कम्पनी की ऑफ रूट पर बेहतरीन परफार्मेंस देने वाली बाईक डोमिनार 400 को मार्केट में खासा लोकप्रियता हासिल है। इस बाईक में शामिल पावर इंजन की बात करें तो बेहतरीन परफार्मेंस के लिए इस बाईक में 373.3cc DOHC लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन को शामिल किया गया है। यह इंजन 8800rpm पर 40PS पॉवर और 6500rpm पर 35Nm का टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। बजाज कम्पनी की डोमिनार 400 बाईक की कीमत की बात करें तो कम्पनी ₹2.29 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मार्केट में इस बाईक की बिक्री करती है।


होंडा Hness CB350 बाईक

भारतीय दो पहिया वाहन बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाईक में होंडा कम्पनी की बाइक्स का नाम आता है। होंडा अपने दो पहिया वाहनों के विस्तृत रेंज में कई बाइक्स शानदार बिक्री करता है। जिसमें ऑफरूट पर बेहतर प्रदर्शन के लिए H'ness CB350 बाईक को काफी पसंद किया जाता है। इस बाईक में दमदार 348.36cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मौजूद मिलता है। जो 5,500rpm पर 21PS पॉवर और 3,000rpm पर 30Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसमें ब्रेकिंग डुअल-चैनल एबीएस के साथ 310 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें एक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे की तरफ शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है। इस बाईक की भारतीय बाजार में कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है।


रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाईक

ऑफरूट पर शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाईक की खूबियों की बात करें तो 452cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर 'शेरपा' इंजन से लैस है, जो 8,000rpm पर 40PS पॉवर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह इंजन स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। इस बाइक की कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाईक की एक्स शोरूम कीमत 2.69 लाख रुपये रखी गई है।


जावा 42 बॉबर बाईक

जावा की 42 बॉबर बाईक की खूबियों की बात करें तो इसमें शामिल इंजन को बीएस6 स्टेज 2 अपडेट मिलने के बाद बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस बाईक को सक्षम बनाने के लिए जावा कंपनी ने एक बड़े थ्रॉटल बॉडी और एग्जॉस्ट पोर्ट के साथ इसमें शामिल इंजन को ट्यून किया गया है। इस बाईक को एक OBD-2 कंपलिएंट 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस किया गया है। ये इंजन 29.9PS पॉवर और 32.74Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। जावा 42 बॉबर बाईक की एक्स शोरूम कीमत 2.25 लाख रुपये रखी गई है।


टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 बाईक

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 स्ट्रीटफाइटर बाईक की खूबियों की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है और यह 2.81 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे और 7.19 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। ये बाईक 312.7cc, रिवर्स-इनक्लाइंड, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 9,7000rpm पर 35.6PS पॉवर और 6,650rpm पर 28.7Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ बिक्री की जाती है।


टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 बाईक की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.42 लाख रुपये है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story