×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली में सज गया लेटेस्ट गाड़ियों का महाकुंभ, 3 फरवरी तक चलेगा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024,

Bharat Mobility Global Expo 2024: 1-3 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले इस भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो इवेंट देश की ऑटोमोबिलिटी चेन को एक ही छत के नीचे लाने का काम करेगा।

Jyotsna Singh
Published on: 1 Feb 2024 1:22 PM IST
Bharat Mobility Global Expo 2024 Event
X

Bharat Mobility Global Expo 2024 Event

Bharat Mobility Global Expo 2024: राजधानी दिल्ली में आज से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 बड़े स्तर पर आयोजित होने जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री के हाथों इस एक्सपो का उद्घाटन होना तय है। यह एक्सपो 1 से 3 फरवरी तक चलेगा। दिल्ली स्थित भारत मंडपम में होने वाला यह पहला मेगा मोबिलिटी शो है जिसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर के लेटेस्ट मॉडल से लेकर रिसर्च, कॉन्सेप्ट और स्क्रैप नीति के तहत बैटरी से जुड़ी टेक्नोलॉजी और स्क्रैप पॉलिसी में क्या कुछ नया है इस बारे में लोगों को एक ही जगह पर ऑटो सेक्टर से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस एक्सपो में कई देशी विदेशी कम्पनियां अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स के साथ शिरकर करेंगी। भारत वर्तमान समय में ऑटोमेकर कंपनियों के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है। ऑटोमार्केट के क्षेत्र में ग्लोबल एक्सपोर्ट केंद्र के रूप में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में एक्सपोर्ट किए जा रहे वाहनों की हिस्सेदारी अभी तक 14 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर चुकी है। विश्व के देश जहां जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में भारत का लक्ष्य 2030 तक देश में बनने वाले सभी पैसेंजर व्हीकल में इलेक्ट्रिक वाहनों को लगभग 25 प्रतिशत तक बढ़ाना है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

कई दिग्गज कंपनियां होंगी शामिल

दिल्ली में आज से आरंभ होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2024 में गाड़ियों के शौकीन लोगों को कई बेहतरीन नए कांसेप्ट से लैस मॉडलों को देखने का मौका मिलेगा साथ ही ऑटो सेक्टर में भविष्य में अपनाए जाने वाले विजन को लेकर भी बहुत खास जानकारी से अवगत होने का अवसर प्राप्त होगा। वर्तमान समय में पूरे विश्व में जलवायु परिवर्तन के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है ऐसे में इस एक्सपो में ऑटोमेकर कंपनियां नए-नए इलेक्ट्रिक वाहनों के कॉन्सेप्ट को लेकर आ रही हैं। जिनमें बीएमडब्ल्यू, होंडा कार, फोर्स, हुंडई, इसूजु, मर्सिडीज, महिंद्रा, एमजी, टाटा मोटर्स, स्कोडा, टोयोटा जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं। इस एक्सपो में वियतनाम का मविनफास्ट भी अपनी गाड़ियों को प्रदर्शित करेगी। साथ ही 50 से अधिक देशों के 600 से ज्यादा एग्जीबिटर भी इस एक्सपो का हिस्सा बनने आ रहे हैं। जो ऑटो सेक्टर में संबंधित अत्याधुनिक टेक्नोलाजी से लोगों को रूबरू करवाएंगे।

रिसर्च और टेक्नोलॉजी का भी होगा प्रदर्शन

1-3 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले इस भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो इवेंट देश की ऑटोमोबिलिटी चेन को एक ही छत के नीचे लाने का काम करेगा। इस एक्सपो में सेना के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल का भी प्रदर्शन किया जाना है । साथ ही ग्रीन व्हीकल टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट सिस्टम व अर्बन मोबिलिटी सॉल्यूशंस जैसे ड्रोन, बैटरी और चार्जिंग स्टेशन के साथ मोबिलिटी सेक्टर से जुड़े इलेक्ट्रिक वाहन, हाइब्रीड, हाईड्रोजन, सीएनजी, एलएनजी, इथेनॉल, बायोफ्यूल में रिसर्च और टेक्नोलॉजी से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी यहां लोगों को दी जाएगी। भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 का आयोजन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर की ओर से किया जा रहा है।

मिलेगा इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जानने का मौका

इस एक्सपो में जो लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना तो चाहते हैं लेकिन इसको लेकर कुछ संशय भी है। वह इस एक्सपो में आकर एक ही जगह पर एक्सपर्ट्स द्वारा विभिन्न कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां उन्हें अत्याधुनिक तकनीकी जानकारी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के फ्यूचर स्कोप के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इस एक्सपो में आने वाले लोगों को भारतीय ऑटो मार्केट में लेटेस्ट लांच की गई गाड़ियों को देखने के साथ उनसे जुड़े अत्याधुनिक फीचर्स से अवगत होने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही ऑटोवसेक्टर के विकास में महत्वपूर्ण विजन को प्रभावी बनाने की दिशा में यहां नॉलेज सेशन और वर्क-शॉप, कॉन्फ्रेंस, कंपनियों के अधिकारियों की राउंड टेबल मीटिंग के साथ बिजनेस टू बिजनेस, गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट और बिजनेस टू कंज्यूमर मीटिंग भी आयोजित की जाएंगी।



\
Admin 2

Admin 2

Next Story