TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BMW 2 Series Gran Coupe M: इस कार के एडिशन ने भारत में मारी एंट्री, 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार से भागने वाली कार में कई शानदार खूबियां

BMW 2 Series Gran Coupe M: बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन खास तौर से बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन शॉप पर उपलब्ध है। ये एडिशन विशेष रूप से ब्लैक सैफायर मेटालिक पेंटवर्क में ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 12 Sept 2023 11:00 AM IST
BMW 2 Series Gran Coupe M
X

BMW 2 Series Gran Coupe M  (photo: social media )

BMW 2 Series Gran Coupe M: अपनी लग्जरी गाड़ियों के लिए ग्लोबल मार्केट में पॉपुलर ब्रांड बन चुकी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना परफॉर्मेंस एडिशन लॉन्च किया है। कई अत्याधुनिक खूबियों से लैस इस एडिशन को कंपनी लिमिटेड यूनिट्स के साथ मार्केट में पेश करेगी। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन खास तौर से बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन शॉप पर उपलब्ध है। ये एडिशन विशेष रूप से ब्लैक सैफायर मेटालिक पेंटवर्क में ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। इसमें सेंसटेक ऑयस्टर ब्लैक अपहोलस्ट्री उपलब्ध है। बीएमडब्ल्यू कंपनी अपने इस अपकमिंग मॉडल का प्रोडक्शन स्थानीय स्तर पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई में करेगी। आइए जानते हैं इस अपकमिंग बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन से जुड़े डिटेल्स-

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन इंजन पावर

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन में इंजन पावर की खूबियों की बात करें तो पॉवरफुल इंजन से लैस बीएमडब्ल्यू का ये नया वेरिएंट

महज 7.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसके इंजन परफोर्मेंस की बात करें तो 220i M परफॉर्मेंस एडिशन को पावर देने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन की ट्विन-टर्बोचार्ज किया गया है। यह 1350-4600 आरपीएम पर 173 बीएचपी का अधिकतम पावर और 280 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है।


बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन इंटीरियर

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन मॉडल के इंटीरियर की खूबियों के बारे में बात करें तो इस मॉडल में शामिल फीचर्स को एक बड़े हिस्से में अपग्रेड किया गया हैं। इसमें 430 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसे और भी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है क्योंकि पीछे की सीटों को 40,20,40 स्प्लिट में मोड़ा जा सकता है। इसमें छह डिममेबल डिजाइनों के साथ एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम भी मौजूद है। अब यह अलकेन्टारा में तैयार गियर-सिलेक्टर के साथ आता है। ये कार स्पोर्ट सीटें इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और मेमोरी फंक्शन के साथ आती हैं। इसमें एम परफॉर्मेंस डोर प्रोजेक्टर और एम परफॉर्मेंस डोर पिन हैं।


बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन फीचर्स

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन कार में फीचर्स की बात करें तो कार में हाईफाई लाउडस्पीकर सिस्टम, रियरव्यू कैमरा के साथ एक पार्किंग असिस्टेंट और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले का फीचर मौजूद है। बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल कार है। जिसमें 0.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.25-इंच कंट्रोल डिस्प्ले शामिल है। ड्राइवर को हेड-अप डिस्प्ले भी मिलता है। इसमें एक वर्चुअल असिस्टेंट और बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल भी मिलता है।


बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन कलर ऑप्शन

एक परफॉर्मेंस एडिशन में कलर ऑप्शन की बात करें तो बीएमडब्ल्यू ने लाइट एलिमेंट्स को बिलकुल नया रूप दिया है और इसमें फुल एलईडी टेल लैंप भी मौजूद हैं।बीएमडब्ल्यू ने लाइट एलिमेंट्स को भी नया रूप दिया है और इसमें फुल एलईडी टेल लैंप हैं। इसमें कई एक्सटीरियर एलिमेंट्स सेरियम ग्रे रंग में तैयार किए गए हैं। उदाहरण के लिए, फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप इंसर्ट और एक्सटीरियर रियरव्यू मिरर। इसमें एम एल परफॉर्मेंस स्टिकर भी हैं। बीएमडब्ल्यू ने लाइट एलिमेंट्स को भी नया रूप दिया है और इसमें फुल एलईडी टेल लैंप हैं।




\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story