×

BMW Countryman Electric SUV: शानदार माइलेज देती है बीएमडब्लू की नई मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक कार, भारत में हुई लॉन्च

BMW Countryman Electric SUV: बेहतर माइलेज देने का दावा करने वाली नई मिनी कंट्रीमैन EV की क्षमता की बात करें तो ये कार सिंगल चार्ज पर 462 किलोमीटर तक की दूरी तय करने की क्षमता से लैस है।

Jyotsna Singh
Published on: 24 July 2024 4:39 PM IST
BMW Countryman Electric SUV
X

BMW Countryman Electric SUV

BMW Countryman Electric SUV: भारतीय चार पहिया वाहन बाजार में BMW कंपनी लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में वृद्धि करती जा रही है। हाल ही में इस कंपनी ने इस बाजार में मिनी ब्रांड के तहत कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर दिया है। जिसकी बुकिंग कंपनी ने इस कार के लॉन्च से एक महीने पहले ही लेनी शुरू कर दी थीं। बेहतर माइलेज देने का दावा करने वाली नई मिनी कंट्रीमैन EV की क्षमता की बात करें तो ये कार सिंगल चार्ज पर 462 किलोमीटर तक की दूरी तय करने की क्षमता से लैस है।

बीएमडब्लू कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक फीचर्स

बीएमडब्ल्यू की नई कार कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक में ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन, सनरूफ, लेवल-2 ADAS और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी कई एडवांस सुविधाओं को शामिल किया गया है। इसमें नई डिजाइन एलिमेंट्स में DRLs के साथ नए हेडलैंप मिलते हैं। साथ ही काले रंग की क्लोज्ड ऑक्टागोनल ग्रिल और पीछे की ओर नए C-आकार के LED टेल लैंप को जोड़ा गया है। इंटीरियर की बात करें तो इस EV कार में कूपर S की तरह केबिन में 9.5-इंच की गोल OLED इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ न्यूनतम लेआउट मिलता है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल की जगह हेड-अप डिस्प्ले को रिप्लेस किया गया है।


बीएमडब्लू कंट्रीमैन EV बैटरी पैक

कंट्रीमैन EV में बैटरी क्षमता की बात करें तो इस कार में 66.45kWh क्षमता से लैस बैटरी पैक मिलता है। इस बैटरी के साथ सिंगल-मोटर सेटअप क्रमश: 204bhp की पावर देने की क्षमता रखता है। इस यह इलेक्ट्रिक कार की रेंज की बात करें तो ये कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है साथ ही ये सिंगल चार्ज पर 462 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।


बीएमडब्लू कंट्रीमैन EV कीमत

भारतीय बाजार में लांच हुई बीएमडब्लू कंट्रीमैन EV को 54.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लांच किया गया है। यह 6 रंगों- स्मोकी ग्रीन, स्लेट ब्लू, चिली रेड II, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, ब्लेजिंग ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध होगी और मर्सिडीज-बेंज EQA, किआ EV6, BMW iX1, वोल्वो XC40 रिचार्ज और हुंडई आयोनिक-5 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।





Shalini singh

Shalini singh

Next Story