BMW F 900 GS: जल्द डिलीवरी पाने के लिए बुक कराएं BMW F 900 GS और F 900 GS एडवेंचर बाईक, कीमत होगी इतनी

BMW F 900 GS: बीएमडब्लू बेस F 900 GS मॉडल अपने जोड़ीदार F 900 GS एडवेंचर ट्रिम की तुलना में कहीं ज्यादा ऑफ-रोडर क्षमता से लैस है। इन दोनों मोटरसाइकिल के जल्द लॉन्च होने की संभावना है।

Jyotsna Singh
Published on: 23 Aug 2024 1:03 PM GMT
BMW F 900 GS
X

BMW F 900 GS

BMW F 900 GS: अगर आप BMW मोटरराड की भारतीय बाजार में लांच होने जा रही बाइक्स F 900 GS और F 900 GS एडवेंचर को खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने लॉन्च से पहले ही अपनी इन बाइक्स के लिए बुकिंग खोल दी हैं। साथ ही टेस्टिंग के दौरान इन बाइक्स से जुड़ी जानकारियां भी लीक हो चुकी हैं। जिसके अनुसारकंपनी के लाइनअप में दोनों आगामी बाइक्स F 850 GS और F 850 GS एडवेंचर की जगह लेंगी। बीएमडब्लू बेस F 900 GS मॉडल अपने जोड़ीदार F 900 GS एडवेंचर ट्रिम की तुलना में कहीं ज्यादा ऑफ-रोडर क्षमता से लैस है। इन दोनों मोटरसाइकिल के जल्द लॉन्च होने की संभावना है। आइए जानते हैं बीएमडब्लू की दो आगामी बाइक्स बेस F 900 GS और F 900 GS एडवेंचर ट्रिम से जुड़े डिटेल्स के बारे में...

BMW F 900 GS अपडेटेड फीचर्स

लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स अब एडजेस्टेबल हैं।F 900 GS में अब प्लास्टिक से निर्मित एक नया और हल्का फ्यूल टैंक और कम वजन वाला स्विंगआर्म, नया एल्यूमीनियम स्टैंड और ब्रेक लीवर मिलता है, जिससे वजन 14 किलोग्राम कम हो गया है।वहीं राइडिंग बेहतर बनाने के लिए फुटरेस्ट को नीचे और हैंडलबार को ऊंचा उठाया गया है।इसके अलावा, नक्कल गार्ड और हीटेड ग्रिप्स, LED हैडलाइट और LED टर्न इंडिकेटर्स को शामिल किया है।इसमें पतले डायमेशन और न्यूनतम बॉडीवर्क के साथ यह बाइक 219 किलोग्राम वजन में तैयार की गई है। यह एडवेंचर वेरिएंट से 27 किलोग्राम हल्की है


BMW F 900 GS फीचर्स

F 900 GS एडवेंचर वेरिएंट में 23-लीटर का फ्यूल टैंक शामिल।किया गया है, जो बेस वेरिएंट के 14.5-लीटर की तुलना में कहीं ज्यादा क्षमता रखता है। इस बाईक में अब 2 मानक राइडिंग मोड्स- रेन और रोड को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा वैकल्पिक राइडिंग मोड प्रो सुविधा का भी लाभ इस बाईक में राइडर को मिलता है, ये तकनीक इंजन ड्रैग टॉर्क नियंत्रण और डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल को नियंत्रित करने में मददगार साबित होती है।साथ ही लेटेस्ट बाइक में डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग-ऑप्टिमाइज ABS प्रो और एक डायनेमिक ब्रेक लाइट जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।


BMW F 900 GS पावरट्रेन

BMW की आगामी बाईक F 900 GS में कई राइडिंग मोड, पावर मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, दो-तरफा क्विक शिफ्टर और एक बड़ा 6.5-इंच कलर TFT डिस्प्ले जैसे कई बड़े एडवांस फीचर्स मौजूद मिलते हैं। साथ ही इस बाइक में 895cc, पैरेलल-ट्विन इंजन को शामिल किया जाएगा। ये इंजन 8,500rpm पर 103bhp की पावर और 6,750rpm पर 93Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।यह नया इंजन पिछले 853cc इंजन की तुलना में 10bhp की पावर और 1Nm का अधिक टॉर्क प्रदान करने की क्षमता से लैस है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।


BMW F 900 GS कीमत

भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए बीएमडब्लू के लॉन्च हुए दो वेरिएंट की कीमतों का खुलासा अभी कंपनी द्वारा नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इन्हें 13 लाख रुपये कीमत पर पेश किया जा सकता है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story