TRENDING TAGS :
BMW R 1300 GS: तूफानी स्पीड से भागने में सक्षम R 1300 GS, BMW लेकर आ रही नई एडवेंचर बाइक, जानिए डिटेल्स
BMW R 1300 GS: हाल ही में ये कंपनी भारतीय बाजार में अपनी नई एडवेंचर बाइक BMW R 1300 GS लॉन्च करने की योजना बना रही है। मार्केट में पेश होने के बाद इस सेगमेंट के साथ देश में कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक का रुतबा हासिल करेगी।
BMW R 1300 GS: भारतीय दो पहिया वाहन बाजार में लग्जरी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी BMW मोटरराड की धाकड़ बाइक्स खासा लोकप्रिय हैं। बाइकर्स को BMW बाइक्स पर स्टंट दिखाने के साथ रेसिंग के लिए भी इस बाईक को रोमांचक अनुभव देने वाली बेहतरीन विकल्प मानते हैं। अभी हाल ही में ये कंपनी भारतीय बाजार में अपनी नई एडवेंचर बाइक BMW R 1300 GS लॉन्च करने की योजना बना रही है। मार्केट में पेश होने के बाद इस सेगमेंट के साथ देश में कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक का रुतबा हासिल करेगी। साथ ही इस सेगमेंट में इसे 1250 GS के ऊपर का दर्जा दिया जाएगा। अगर आप को भी बाइकिंग का शौक है तो ये बीएमडब्ल्यू की ये अपकमिंग मॉडल आपके लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बाइक साबित हो सकती है। BMW मोटरराड कंपनी इसे 28 सितंबर को पेश करने वाली है। कंपनी इस बाइक की टीजर इमेज भी जारी कर चुकी है।BMW मोटरराड की शुरुआत 1923 में हुई थी और अब तक कंपनी इस ब्रांड के तहत करोड़ो बाइक्स का निर्माण कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने ग्राहकों को सौप चुकी है।
वर्तमान में देश में कंपनी की G 310 GS, G 310 RR, M 1000 R, M 1000 XR, 1250 GS, F 850 GS और S 1000 XR जैसी बाइक्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।आइये जानते हैं कि इस नई एडवेंचर बाइक BMW R 1300 GS में किन खूबियों को शामिल किया जाएगा .....
BMW R 1300 GS अपडेटेड फीचर्स
BMW R 1300 GS बाईक के अपडेटेड फीचर्स की बात करें तो कंपनी नई BMW R 1300 GS के लुक को भी अपडेट करने की तैयारी कर रही है। इसके बेस मॉडल में अलॉय व्हील और टॉप मॉडल में स्पोक व्हील दिए जा सकते हैं। उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक के लिए कई एक्सेसरीज की पेशकश भी करेगी। इसमें सामने की तरफ विशेष रूप से डिजाइन किए गए हेडलैंप और एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन की सुविधा दी जा सकती है। इसमें LED लाइटिंग सेटअप और सिंगल पीस सीट की सुविधा मिलेगी।
BMW R 1300 GS इंजन
BMW R 1300 GS बाईक में इंजन पावर की बात करें तो कंपनी इस मोटरसाइकिल को एक नए बोल्ट-ऑन सबफ्रेम चेचिस पर बनाएगी, जिससे इस बाइक का वजन इसके मौजूदा मॉडल से लगभग 12 किलोग्राम तक कम होगा। अपकमिंग ये बाइक BMW R 1300 GS में 1300cc का बॉक्सर-ट्विन इंजन शामिल मिलेगा। यह इंजन 7,750rpm पर 143.5bhp की पावर और 6,750rpm पर 143Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसी तरह ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 7-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
BMW R 1300 GS फीचर्स
BMW R 1300 GS में फीचर्स की बात करें तो इस बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें सामने की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया जा सकता है। BMW R 1300 GS को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी।
साथ ही इसमें रडार-आधारित क्रूज कंट्रोल, एक ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम और कॉर्नरिंग लाइट्स जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
क्या होगी BMW R 1300 GS की कीमत?
BMW कंपनी की अपकमिंग बाईक BMW R 1300 GS की भारत में कीमत की बात करें तो कम्पनी की ओर से अभी इस अपकमिंग मॉडल की कीमतों के ऊपर से पर्दा नहीं हटाया गया है। उम्मीद की रही है कि इस मॉडल के लॉन्च के समय ही इससे जुड़ी जानकारी दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये के करीब होने की उम्मीद है। लांच होने के बाद यह ट्रायम्फ की टाइगर से अपनी खूबियों के दम पर तगड़ी टक्कर देगी।