TRENDING TAGS :
BYD Seal Car: मेड इन चाइना कार BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, जानिए डिटेल
BYD Seal Car: आइए जानते हैं BYD सील EV से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार सेBYD सील EV फीचर्स
BYD Seal Car: मेड इन चाइना का BYD को भारत में तगड़ी सफलता हासिल हो रही है। इसकी शानदार अत्याधुनिक सुविधाओं और कीमत के चलते ग्राहकों को आकर्षित करने में पूरी तरह से सफल साबित हो रही है। इस वर्ष मार्च महीने में लांच हुई इलेक्ट्रिक कार को मिल रही बंपर लोकप्रियता के चलते इसे अब तक 1हजार से भी ऊपर बुकिंग मिल चुकीं हैं। कंपनी ने अपनी सील इलेक्ट्रिक सेडान के लिए मिली एडवांस बुकिंग के लिए डिलीवरी शुरू कर दी है। कार निर्माता ने पहले दिन इसकी 200 कारों की चाबियां ग्राहकों को हैंडओवर कर दी गई हैं।आइए जानते हैं BYD सील EV से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से
BYD सील EV फीचर्स
BYD सील EV फीचर्स डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक सेडान में बूमरैंग आकार के LED DRLs और पूरी चौड़ाई वाली LED टेललाइट्स के साथ क्रिस्टल LED हेडलैंप को शामिल किया गया है। इस मॉडल के टॉप वेरिएंट में हेड-अप डिस्प्ले, टॉर्क वेक्टरिंग सिस्टम, ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन, पैनोरोमिक सनरूफ और एडेप्टिव डैम्पर्स जैसी तकनीक शामिल है। इस कार के केबिन में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड और वेंटीलेटेड फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, 15.6-इंच की टचस्क्रीन और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाओं को जोड़ा गया है।
BYD सील बैटरी विकल्प
BYD सील EV सेडान रियर-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों के साथ सेल टू बॉडी और इंटेलिजेंस टॉर्क एडैप्शन कंट्रोल, लेवल-2 ADAS जैसे कई एडवांस तकनीक को शामिल किया गया है। BYD सील में उपलब्ध बैटरी विकल्प की बात करें तो इस चीनी कार को एक 61.44kWh से लैस और दूसरी 82.56kWh क्षमता से लैस बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है। जिसकी मदद से ये कार सिंगल चार्ज में 510 से लेकर 650 किलोमीटर के बीच रेंज देने में पूरी तरह से सक्षम है।जबकि इस मॉडल का परफॉर्मेंस वेरिएंट 3.8 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के साथ दौड़ने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक कार 3 वेरिएंट- डायनेमिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस में उपलब्ध है।
BYD सील कीमत
BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान की भारत में डिलीवरी शुरू हो चुकी है। इस कार को पहले दिन ही 200 ग्राहकों तक पहुंचाया जा चुका है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 41 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।