×

Cars Offer Discount: इन कारों पर नए साल के मौके पर मिल रहा भारी छूट

Cars Offer Discount: अगर आप नए साल के मौके पर नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। वहीं मार्केट में कंपनियां अपने कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 25 Dec 2024 7:48 AM IST
Cars Offer Discount 2024 (Credit: Social Media)
X

Cars Offer Discount 2024 (Credit: Social Media)

Cars Offer Discount: अगर आप नए साल के मौके पर नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। वहीं मार्केट में बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। दिसंबर का महीना इसलिए खास होता है क्योंकि अक्सर कंपनियां अपने स्टॉक में पड़ी गाड़ियों को तेजी से बेचने और नए मॉडल्स के लिए जगह बनाने के मकसद से ग्राहकों को भारी छूट की पेशकश करती हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं कौन कौन से कार पर मिल रही है भारी डिस्काउंट ऑफर:

इन कारों पर नए साल के मौके पर मिल रहा भारी डिस्काउंट ऑफर (Cars Offer Discount):

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने ग्राहकों को दिसंबर 2024 में बड़े डिस्काउंट्स ऑफर्स दे रही है। इस महीने मारुति की पॉपुलर गाड़ियों पर 60,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है। मारुति स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट पर 55,000 रुपए तक का ऑफर मिल रहा है। वैगनआर और सेलेरियो जैसे मॉडल्स के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर 40,000 से 45,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। मारुति ऑल्टो K10 पर 40,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है। मारुति ब्रेजा एसयूवी पर 15,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।


टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने टाटा हैरियर और सफारी जैसी गाड़ियों पर 3.70 लाख रुपए तक की बचत दे रही है। नेक्सॉन फेसलिफ्ट वर्जन पर 2.10 लाख रुपए और इसके पुराने वर्जन पर 2.85 लाख रुपए तक की छूट दे रही है। टाटा पंच पर 1.50 लाख रुपए से अधिक का ऑफर और डिस्काउंट मिल रहा है। टाटा टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज जैसी गाड़ियों पर 2.95 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है।

हुंडई मोटर (Hyundai Motor) की हुंडई वेन्यू पर इस महीने सबसे अधिक डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। हुंडई एक्सटर पर 53,000 रुपए और ग्रैंड i10 नियोस पर 68,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। हुंडई i20, पर 65,000 रुपए तक बचाने का मौका मिल रहा है।

होंडा (Honda) अपने होंडा अमेज के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 1.25 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बेनिफिट्स भी शामिल हैं। मिड-साइज सेडान होंडा सिटी पर 1.07 लाख रुपए तक की भारी बचत की जा सकती है। ये 4th और 5th जनरेशन दोनों वेरिएंट्स का ऑफर है। होंडा एलिवेट एसयूवी पर 85,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।

टोयोटा (Toyota) के ग्लांजा पर 75,000 रुपए तक की कुल बचत मिल रहा है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं। हाइराइडर एसयूवी पर 81,500 रुपए तक का ऑफर डिस्काउंट मिल रहा है। तैसर एसयूवी पर 84,000 रुपए और रूमियन पर 84,000 रुपए की बचत मिल सकती है। टोयोटा कैमरी पर 1.52 लाख रुपए और लेजेंडर एसयूवी पर 2.30 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कंपनी द्वारा मिल रहा है। इनोवा क्रिस्टा पर 1.50 लाख रुपए तक की भारी छूट मिल रही है।

फॉक्सवैगन अपने फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस सेडान पर 2 लाख रूपए तक की छूट दे रही है। वर्टस पर 1.50 लाख रुपए तक के कैश बेनिफिट्स और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। टाइगुन एसयूवी पर 1.50 लाख रुपए तक की कैश छूट और 50,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story