TRENDING TAGS :
Chinese Flying Car: आ गई दुनिया की पहली फ्लाइंग कार, जानें कीमत
Chinese Flying Car Price: चीन अक्सर अपने ग्राहकों को लिए नए नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करता रहता है। अब चीन जल्द ही उड़ने वाली कार को लॉन्च करेगा।
Chinese Flying Car Price: चीन अक्सर अपने ग्राहकों को लिए नए नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करता रहता है। अब चीन जल्द ही उड़ने वाली कार को लॉन्च करेगा। फ्लाइंग कारों की इस्तेमाल परिवारों की निजी कारों, उड़ने वाली टैक्स, डिलीवरी वैन और आपातकालीन रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए होगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं Chinese Flying car के बारे में विस्तार से:
Chinese Flying Car Price के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Chinese Flying Car Price Features and other specifications):
चीन जल्द ही फ्लाइंग कार लॉन्च करेगा। फ्लाइंग कार को इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग व्हीकल (Electric Vertical Takeoff and Landing Vehicles) के नाम से भी जाना जाएगा। फ्लाइंग कार के डिजाइन में खासतौर eVTOL एयर मॉड्यूल को लॉन्च किया जाएगा इस ईवी के एयर मॉड्यूल में 6*6 के ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) के ग्राउंड मॉड्यूलर भी लगे हुए हैं। कंपनी का कहना है कि, CAAC से डिजाइन सर्टिफिकेशन के बाद एयर सर्टिफिकेट पर अब फोकस किया जा रहा है। एयर सर्टिफिकेशन के बाद लोगों के लिए इस फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन साल 2025 के दिसंबर शुरू कर सकती है।
नई कारों का इस्तेमाल विकास परिवहन क्षेत्र, टूरिज्म, लग्जरी और पर्सनल यूज के लिए होगा। फ्लाइंग AirCar ने 2020 में पहली उड़ान भरी थी। इस AirCar में कई नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। ये एयर कार जमीन और हवा में चलने में चल सकती है। इस कार में बीएमडब्ल्यू का इंजन लगाया गया है। कार को फ्लाइंग मशीन में बदलने में सिर्फ 120 सेकंड (दो मिनट) लगते हैं। ये फ्लाइंग कार 8,200 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकती है। कार को रनवे की आवश्यकता होने वाली है, इसके बिना टेकऑफ और लैंडिंग संभव नहीं है। इस बार का इस्तेमाल इमरजेंसी सर्विसेज में भी किया जा सकता है।
इस कार को 2 सीटों वाला बनाया है जो एक कॉम्पैक्ट हेलीकॉप्टर की तरह दिखता है। इस फ्लाइंग कार के दोनों कोनों पर 8 प्रोपेलर है। इस इलेक्ट्रिक कार की हवा में स्पीड करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है।