Citroen C3 Automatic: भारत में हुआ लॉन्च, जानें Review

Citroen C3 Automatic Price: Citroen ने अपने लेटेस्ट कार मॉडल Citroen C3 Automatic को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी में ग्राहकों को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 29 Sep 2024 9:32 AM GMT
Citroen C3 Automatic Features, Citroen C3 Automatic Price, Citroen C3 Automatic Review, Citroen C3 Automatic Price in India, Automobile, Automobile News
X

Citroen C3 Automatic Features, Citroen C3 Automatic Price, Citroen C3 Automatic Review, Citroen C3 Automatic Price in India, Automobile, Automobile News

Citroen C3 Automatic Price: Citroen ने अपने लेटेस्ट कार मॉडल Citroen C3 Automatic को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी में ग्राहकों को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। ये गाड़ी 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है,जो 110 की पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Citroen C3 Automatic के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Citroen C3 Automatic के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Citroen C3 Automatic Features, Price And Review):

Citroen C3 Automatic के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Citroen C3 Automatic Features, Price And Review) की बात करें तो ये गाड़ी कई तगड़े फीचर्स के साथ आती है। इस गाड़ी में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110 की पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये गाड़ी इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। ग्राहक इस गाड़ी को 6-स्पीड मैनुअल के साथ खरीद सकते हैं। जरूरत के हिसाब से वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं।

Citroen C3 Automatic का डिजाइन स्पोर्टी और स्टाइलिश है। इस गाड़ी में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। ये गाड़ी 10.2-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और छह एयरबैग के साथ आती है।


Citroen C3 Automatic की कीमत (Citroen C3 Automatic Price):

Citroen C3 Automatic की कीमत (Citroen C3 Automatic Price in India) की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 9.99 लाख रुपए है। वहीं इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 10.27 लाख रुपए है। इस गाड़ी को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें MyCitroen Connect स्मार्टफोन ऐप के जरिए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। ये गाड़ी सिर्फ टॉप-स्पेक शाइन फॉर्म में उपलब्ध है। भारतीय मार्केट में Citroen C3 Automatic का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder जैसी गाड़ियों से होती है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story