×

Diwali Tata Cars Discount Offer: टाटा की इन गाड़ियों पर 2 लाख रुपए तक की छूट

Diwali Tata Cars Discount Offer: दिवाली के मौके पर अगर आप टाटा मोटर की गाड़ियों को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। टाटा अपनी गाड़ियों पर 2 लाख रुपए तक की छूट दे रही है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 24 Oct 2024 10:08 AM IST
Diwali, Dhanteras, Automobile, Automobile News, Tata Cars, Cars Offers And Discounts, Tata Cars Discount Offers
X

Diwali, Dhanteras, Automobile, Automobile News, Tata Cars, Cars Offers And Discounts, Tata Cars Discount Offers

Diwali Tata Cars Discount Offer: दिवाली के मौके पर अगर आप टाटा मोटर की गाड़ियों को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। टाटा कंपनी अपनी गाड़ियों पर 2 लाख रुपए तक की छूट दे रही है। जिसका फायदा 31 अक्टूबर तक उठा सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं टाटा के कौन सी गाड़ी पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर:

टाटा की इन गाड़ियों पर 2 लाख रुपए तक की छूट (Diwali Tata Cars Discount Offer):

Tata कंपनी अपने ICE मॉडल पर 2.05 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ये डिस्काउंट दिवाली यानी 31 अक्टूबर 2024 तक मिलेगा। बता दें कि, टाटा मोटर्स (Tata Motors) कंपनी 45,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। टाटा मोटर्स Tiago, Tigor, Altroz, Nexon, Harrier और Safari पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। डिस्काउंट की राशि मॉडल और वैरिएंट के आधार पर अलग तय की गई है। टियागो (Tiago) की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए, अल्ट्रोज़ (Altroz) की 6.49 लाख रुपए, नेक्सॉन (Nexon) की 7.99 लाख रुपए, हैरियर (Harrier) की 14.99 लाख रुपए और सफारी (Safari) की 15.49 लाख रुपए है।


सबसे बड़ा डिस्काउं ऑफर टाटा की फ्लैगशिप एसयूवी टाटा सफारी (Tata Safari) पर मिल रहा है। टाटा मोटर्स सफारी पर 1.80 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। हैरियर एसयूवी (Harrier SUV) पर 1.60 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। टाटा कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन (Nexon) पर 80,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।

टाटा मोटर्स टियागो (Tiago) पर 65,000 रुपए और अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक (Altroz Premium Hatchback) पर 45,000 रुपए की छूट मिल रही है। टाटा टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान (Tigor Compact Sedan) पर 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। ये डिस्काउंट पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर ही उपलब्ध है। इसके अलावा टाटा(Tata Motors) मोटर्स ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त लाभ भी दे रही है। 45,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर (Exchange Bonus Offer) मिल रहा है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story