×

Electric Bike: इलेक्ट्रिक वाहन का युग

Electric Bike: ये सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर भविष्य में हमारे आने वाले पीढ़ी के लिये इको फ्रेंन्डली, कम मेन्टनेन्स, बिना आवाज के स्कूटर बिना ध्वनि प्रदूषण के साथ चलेंगी साथ ही धुँआ न होने से शून्य प्रदूषण होगा।

Prashant Sharma
Published on: 12 Nov 2022 2:58 PM GMT (Updated on: 12 Nov 2022 2:59 PM GMT)
Electric Bike era know features price model speed and other details
X

Electric Bike era know features price model speed and other details (Social Media)

Electric Bike: ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में आज बहुत सारी कम्पनीयाँ भारत में दो पहिया इलेक्ट्रीक वाहन बनाना शुरू कर चुकी है। जिनमें टी.वी.एस., हीरो इलेक्ट्रीक , हीरो मोटोकॉर्प, एस-वन, ओला,एथर, बजाज, ओकिनावा, एम्पीयर, प्योर, एवन, कोनाकी इत्यादी कम्पनीयाँ इलेक्ट्रीक स्कूटर का निर्माण कर रहीं है।

ये सभी इलेक्ट्रीक स्कूटर भविष्य में हमारे आने वाले पीढ़ी के लिये इको फ्रेंन्डली, कम मेन्टनेन्स, बिना आवाज के स्कूटर बिना ध्वनि प्रदूषण के साथ चलेंगी साथ ही धुँआ न होने से शून्य प्रदूषण होगा। बाजार में ओला इलेक्ट्रीक कम्पनी के दो माडल उपलब्ध है, एक एस-वन और दूसरा एस-वन प्रो वैरिएंट उपलब्ध है।

ओला कंपनी के स्कूटर एक लाख कीमत तक में आ रहीं है। ओकिनावा ऑटो टेक अपने 6 मऑडल - प्राइस, रिडजी प्लस, ड्यूल, लाइट, आई- प्राइस, आर-30 के साथ आ रही है। एम्पीयर इलेक्ट्रीक कम्पनी के 6 मॉडल उपलब्ध हैं, मैग्नस 60, V48, जील-ई.एक्स., रियो - ई-लाइट मैग्नस, और रियो प्लस मॉडल की कीमतें 80 हजार से 1.10 तक में उपलब्ध हैं।

एथर कम्पनी की दो माडल आती है, एक एथर 450 एक्स दूसरा एथर 450 प्लस मॉडल। टी.वी.एस. मोटर कम्पनी की एक मॉडल आती है आई- क्यूब के नाम से कम्पनी अभी इसे ऑनलाइन ही बुक कर रही है। रिवोल्ट मोटर्स ने अपने आर.वी. 400 बाइक जो की लगभग एक लाख बीस हजार में आ रही बाजार में तहलका मचा रही है।

वहीं बजाज आटो ने अपनी चेतक को इलेक्ट्रीक बाजार में उतारा है। ओकाया इलेक्ट्रीक कम्पनी ने एवीओनल- क्यू सीरिज और क्लास आई.क्यू. सीरिज के मॉडल बाजार में उतारा है। जिन्हें मात्र 39 हजार से 60 हजार तक में प्राप्त कर सकते हैं।

बात करते हैं हीरो इलेक्ट्रीक कम्पनी की यह कम्पनी अपनी इलेक्ट्रीक दो पहिया वाहनों से बाजार में अच्छी पकड़ बनाये हुये है। इस कम्पनी की टैग लाइन ही है द स्मार्ट मूव, और प्रोडक्ट के लिये सेय हेलो टू इलेक्ट्रीक। इसका मतलब सीधा सा है स्मार्ट तरीके से इलेक्ट्रीक पावर का भविष्य वाला वाहन हीरो इलेक्ट्रीक कम्पनी एक अच्छी रेंज अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है।

इनमें दो तरीके के स्कूटर आ रहे हैं एक लो स्पीड सीरीज दूसरा सीटी ड्राइविंग स्पीड सीरीज स्कूटर। यह ग्राहकों को तय करना है की हमें कौन सा स्कूटर खरीदना है। कम दाम वाला, या ज्यादा दाम वाला। लो - स्पीड : सीरीज में दो मॉडल आ रहे है ATRIA-LX और FLASH -LX , इन दोनों स्कूटरों की रेंज 85 कि.मी. एक चार्ज पर मिलता है।

स्पीड 25 कि.मी. प्रति घंटा से मिलेगा। इस स्कूटर के बैटरी की चार्जिंग का समय 4 से 5 घंटे का है। यह लिथियम-आयन बैटरी 51.2 वोल्ट /30Ah पर है। लो- स्पीड इस स्कूटर का मोटर 250 वाट पावर पर कार्य करता है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डीजिटल स्पीडोमीटर, एल.ई.डी. हेडलैम्प,यू.एस.बी.पोर्ट (FLASH LX) में फीचर्स दिये गये है। यहाँ रंग की बात करें तो ATRIA-LX में रेड व ग्रे रंग आ रहे हैं। FLASH-LX में रेड, सील्वर, व्हाइट रंग आ रहे हैं।

सीटी स्पीड - सीरिज में तीन मॉडल आते हैं। PHOTON - HX, OPTIMA - CX, NYX -HX | टॉप वैरिएंट में PHOTON - HX आती है, R41ए में 90 कि.मी. का एक फुल चार्ज रेंज उपलब्ध कराता है। जिसकी टॉप स्पीड 45 कि. मी. प्रति घंटा का है।

यह लिथियम-आयन बैटरी 72V/26Ah पांच घंटे में चार्ज हो जाती है। स्कूटर का मोटर 1200 वाट से पीक पावर 1800 वाट तक का पावर उत्पन्न करती है, वह भी सात डिग्री ग्रेडेबीलीटी पर। फिचर्स में टेलीस्कोपीक सस्पेंशन, डिजीटल स्पीडोमीटर, एल.ई.डी हेडलैंप , रिमोट लॉक, एन्टी थेफ़्ट अलार्म उपलब्ध है।

रंग में बेज रंग, मैट ब्लैक रंग आते हैं। OPTIMA-CX स्कूटर एस 12 ए वैरिएंट में 82 कि.मी. तक का रेंज एक चार्ज में देती है और 45 कि. मी प्रति घंटे की गति प्रदान करती है। लिथियम-आयन बैटरी 51.2V/ 30Ah कैपसटी पर स्कूटर को 550 वाट से पीक पावर 1200 वाट तक का पावर मिलता है।

यह स्कूटर 4 से 5 घंटे में चार्ज हो जाती है। इस स्कूटर में क्रूज कंन्ट्रोल, वाक असीस्ट, रिवर्स मोड, यू.एस.बी. पोर्ट जैसे फिचर्स से भरा पड़ा है। यह स्कूटर तीन रंगों में उपलब्ध है। ब्लू रंग, ग्रे रंग, व्हाइट रंग। इसमें एक डबल बैटरी वैरिएंट आती है जो कि 140 कि.मी. एक फुल चार्ज रेंज देती है।

तीसरा NYX - HX माडल में एन12ए वैरिएट में 80 कि.मी. एक फुल चार्ज रेंज प्रदान करती है। इस स्कूटर की गति 42 कि.मी. प्रति घंटे का है। 51.2V/30Ah लिथियम-आयन बैटरी पर यह बैटरी 4 से 5 घण्टे में 7 डिग्री ग्रेडेबीलीटी पर चार्ज हो जाती है । फीचर्स में स्प्लिट फोल्डींग सीट 3 साइड ग्रेब रेल के साथ मिलता है।

इसमें सील्वर और ब्लैक रंग उपलब्ध है। हीरो इलेक्ट्रीक की स्कूटरें 80 हजार से एक लाख चार हजार तक में उपलब्ध है। इसी क्रम में एस -वन (S-ONE) कम्पनी की इलेक्ट्रीक स्कूटर एक लिथियम-आयन बैटरी और दूसरा लीड एसीड बैटरी तकनीक पर आ रहा है।

इनके वैरिएंट S-1 वीन्ड स्पोर्ट , S-1वीन्ड प्लस , S1- वीन्ड प्रो , S-1वीन्ड एलाइट , S-1 बोल्ट , S-1पेस, S-1 पेस प्रो, अप्पू आती है। इनमें ब्लैक, डार्क ब्लू, लाइट ब्लू, रेड, ग्रे, व्हाइट रंग उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रीक स्कूटर का कम से कम चार साल तक इस्तेमाल करने से प्रदूषण में एक हजार किलो कार्बन डाय - ऑक्साइड से हम अपने लोगों को बचा सकते है व अच्छा स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

एस-वन कम्पनी की स्कूटर सबसे ज्यादा ग्राउण्ड क्लीयरेन्स 190 एम.एम. अपने प्रोडक्ट में दे रही है। खर्चे की बात करें तो यह एस-वन स्कूटर में 20 पैसे प्रति कि.मी. का खर्चा आयेगा और इस स्कूटर में एक चार्ज में 100 कि.मी. तक का रेंज मिल जाता है।

एस-वन कम्पनी क्लासिक, स्पोर्टी, ट्रेडीशनल लुक में अपने स्कूटरों को आधुनिक तकनीक पर अपने ग्राहकों को तक पहुंचा रही है। कंपनी के सेल्स जोनल मैनेजर अनुराग सिंह के अनुसार सामान ढ़ोने के लिये अप्पू प्रोडक्ट सबसे किफायती है।

यह स्कूटर 250 के.जी. तक का सामान ढो सकता है। इस स्कूटर का उपयोग ग्राहक दूध की सप्लाई में, टिफीन की सप्लाई में, ग्रोसरी के डिस्ट्रीबूशन में और भी अन्य कार्यों में इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्राहक अपने व्यापार में मात्र 20 पैसे प्रति कि.मी. के हिसाब से लाभ कमा सकते हैं।

यह स्कूटर लिथियम-आयन व लीड एसीड बैटरी दोनों वर्जन में आ रही है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कैश और फाइनेन्स पर ग्राहक प्राप्त कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक एस-वन स्कूटर लिथियम-आयन बैट्री की शुरुआती कीमत Rs.72400 से शुरू हो कर Rs.109900 तक रेंज में आती है।

वहीं लीड-एसीड बैटरी स्कूटर की शुरुआती कीमत RS.57400 से शुरू हो कर Rs.85400 तक में आती है। कह सकते हैं कम लागत, शून्य प्रदूषण, ज्यादा फीचर्स, कम मूल्य में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन युग की शुरूआत का आगाज़ है ।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story