TRENDING TAGS :
1 जून से महंगे हो गए इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल, सरकार ने उठाया ये कदम: जानें ओला S1 Pro की नई कीमतें
Electric Two wheelers Price Hike: सब्सिडी हटने से अब इलेक्ट्रिक दोपहिया की कीमतों में 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक की वृद्धि की संभावना बन गई है। FAME सब्सिडी वापस लेने से ओला इलेक्ट्रिक, एथर और हीरो मोटोकॉर्प जैसे ब्रांडों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
Electric Two wheelers Price Hike: आज 1 जून, 2023 है। आज से ही देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतों बढ़ोतरी हो गई है। अगर अब आप कोई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदते हैं तो पहले की तुलना में अधिक दाम खर्च करने पड़ेंगे। दरअसल, केंद्र सरकार ने FAME India (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड एंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया) योजना के तहत दी जा रही सब्सिडी को संशोधित किया है। इस संसोधन के तहत 1 जून से सब्सिडी में कटौती कर दी है, जिसके इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने अपने ई-2 व्हीलर्स के मॉडल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। सरकार ने सब्सिडी को 15,000 रुपये प्रति किलोवाट प्रति घंटे (kWh) से घटाकर 10,000 रुपये / kWh कर दिया गया है। साथ ही, प्रोत्साहन के लिए अधिकतम कैप को दोपहिया ईवी के एक्स-फैक्ट्री मूल्य के 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके बाद OLA ने अपने पॉपुलर स्कूटर के दाम बढ़ा दिये हैं।
OLA सहित कई कंपनियों ने बढ़ाए दाम
OLA ने बाजार में पॉपुलर ई- स्कूटर S1, S1 Pro की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी इन दोनों स्कूटर के वर्तमान एक्सशोरूम कीमतों में 15 हजार रुपये का इजाफा किया है। इसके अलावा Ather और Okaya EV जैसी कंपनियों ने भी अपने मॉडलों के दामों बढ़ोतरी की है। हालांकि ओला ने लाइट वेरिएंट ई-स्कूटर S1 Air की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दम बढ़ने के बाद ओला S1 Pro की कीमत अब 1.40 लाख रुपए हो गई है। भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) ने 21 मई को घोषणा की थी कि फेम II योजना की संसोधित सब्सिडी 1 जून लागू किया जाएगी। सरकार ने इस योजना को 10 हजार करोड़ रुपये के स्वीकृत बजट के साथ 1 अप्रैल, 2019 को तीन से साल के लिए शुरू किया था। बाद में सरकार ने 31 मार्च, 2024 तक के लिए और बढ़ा दिया था।
जून 2021 में बढ़ाई थी मंत्रालय ने प्रोत्साहन राशि
जून 2021 में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग को बढ़ावा देने के प्रयास में MHI ने मांग प्रोत्साहन राशि को 10,000 रुपये/kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपये/kWh कर दिया, जिसमें अधिकतम कैप को EV की लागत के 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया। हालांकि सरकार ने kWh पर मिलने वाली सब्सिडी को फिर से दो पहले वाली दर पर लाते हुए 10 हजार रुपये कर दी है,जोकि ईवी लागत पर अधिकतम कैप को 5 फीसदी कम कर देता है।
तेजी बिक्री के बीच घटी सब्सिडी
सरकार ने FAME सब्सिडी में कटौती ऐसे समय की है, जब बाजार में ई-वाहनों की धूम दिखाई दे रही है। घरेलू बाजार में साल 2023 में 700,000 यूनिट से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया बिके हैं। हालांकि अप्रैल 2023 में इसमें गिरावट देखी गई है। पिछली तिमाही में 75,000 इकाइयों के मासिक औसत की तुलना में अप्रैल 2023 में खुदरा बिक्री घटकर 66,810 स्कूटर रह गई है।
35 हजार रुपये तक बढ़ेंगे दाम
सब्सिडी हटने से अब इलेक्ट्रिक दोपहिया की कीमतों में 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक की वृद्धि की संभावना बन गई है। FAME सब्सिडी वापस लेने से ओला इलेक्ट्रिक, एथर और हीरो मोटोकॉर्प जैसे ब्रांडों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।