TRENDING TAGS :
Lexus ES 300h Car: लोगों को लुभा रही लेक्सस ES 300h लक्ज़री कार, भारत में इस कंपनी की गाड़ियों की बढ़ी मांग,जानिए डिटेल
Lexus ES 300h Car: भारतीय बाजार में 2 करोड़ एक्स-शोरूम कीमत पर लेक्सस LM MPV भी उपलब्ध है। आइए जानते हैं लेक्सस ES 300h लक्ज़री कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में
Lexus ES 300h Car: भारतीय ऑटोसेक्टर अब तेजी से तरक्की की सीढियां चढ़ रहा है। यही वजह है की जापानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेक्सस जैसी कई विदेशी कंपनियां भारत में जबरदस्त मुनाफा कमा रहीं हैं। इसी कड़ी में लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेक्सस अपने वाहनों की बिक्री में मिल रही जबरदस्त सफलता के चलते ग्राहकों की सुविधा के लिए अपनी सभी गाड़ियों पर वारंटी को बढ़ाने की घाेषणा कर दी है। वाहन निर्माता कंपनी लेक्सस पिछले 7 सालों से भारतीय बाजार में कारोबार कर रही है और बिक्री के लिहाज से वित्तीय वर्ष 2023-24 उसके लिए सबसे सफल साबित हुआ है।कार निर्माता ने हाल ही में भारत में लेक्सस NX 350h ओवरट्रेल को लॉन्च किया है।कंपनी भारत में NX, RX और LX सीरीज SUV के साथ ही ES 500h सेडान कार की भी बिक्री करती है। भारतीय बाजार में 2 करोड़ एक्स-शोरूम कीमत पर लेक्सस LM MPV भी उपलब्ध है। आइए जानते हैं लेक्सस ES 300h लक्ज़री कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में
लेक्सस अपने ग्राहकों को दे रही ये सुविधाएं
लेक्सस अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए और बिक्री को प्रमोट करने के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान कर रही है। जिसके अंतर्गत लेक्सस ग्राहकों को फाइनेंस, सर्विसिंग, बीमा और रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधाएं भी देती है। जिसके अंतर्गत ये कंपनी पिछली वारंटी 3 साल या एक लाख किलोमीटर को बढ़ाकर अब 5 साल या 60,000 किलोमीटर कर दी है वहीं अपनी SUVs कारों पर 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है।
ES300h सेडान रहा सबसे सफल वाहन
कार निर्माता लेक्सस की ओर से इस बात का खुलासा किया गया है कि भारतीय पोर्टफोलियो में शामिल ES300h सेडान उसकी पूरी रेंज में सबसे ज्यादा बिक्री की जाने वाली सेडान कार है। मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 63 प्रतिशत की सालाना तरक्की हासिल की है।
ES300h सेडान फीचर्स
लेक्सस ईएस 300एच सेडान कार की खूबियों की बात करें तो इस लक्ज़री कार में इंजन और ट्रांसमिशन के लिए इसमें AMT ट्रांसमिशन के साथ 2487 cc और इस इंजन को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें 2487 cc इंजन को जोड़ा गया है जो 175.67bhp@5700rpm की पावर और 221nm@3600-5200rpm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है। लेक्सस ES 300h लग्जरी की औसत एक्स-शोरूम कीमत ₹ 69.70 लाख है।