TRENDING TAGS :
BYD Bao 8 SUV: भारत में दस्तक देगी फैंग चेंग, BYD कारें, होंगी एडवांस ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम से लैस
BYD Bao 8 SUV: चीनी कंपनी BYD 2023 से ही अपनी खुद का एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम तकनीक को विकसित करने के लिए हजारों इंजीनियर्स की नियुक्ति कर रही है। जिस पर कंपनी एक बड़ी राशि में निवेश कर रही है।
BYD Bao 8 SUV: भारतीय बाजार में BYD अपने फैंग चेंग बाओ ब्रांड की एक नई प्ल-इन हाइब्रिड तकनीक से लैस ऑफ-रोड SUV पेश करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार त्योहारी सीजन को देखते हुए कंपनी बाओ 5 को अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। इसके अतिरिक्त चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने अपने स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी फैंग चेंग बाओ की ऑफ-रोड इलेक्ट्रिक कारों को अब एडवांस ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम से लैस करने जा रही है। इस प्रोजेक्ट पर साथ काम करने के लिए उसने दिग्गज चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे से हाथ मिलाया है। इसी के साथ एक एमओयू पर साझा हस्ताक्षर भी किए जा चुके हैं।
ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) विकसित करने में भारी निवेश
BYD की ओर से हुआवे की इस नई तकनीक का इस्तेमाल इन-हाउस विकास के साथ स्मार्ट ड्राइविंग कॉन्फिगरेशन तकनीक के चलन को व्यापक करने के लिए किया जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने बैटरी जैसे प्रमुख कंपोनेंट को स्वयं बनाकर लागत में कमी लाकर EV बाजार में अपना दबदबा कायम किया है। चीनी कंपनी BYD 2023 से ही अपनी खुद का एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम तकनीक को विकसित करने के लिए हजारों इंजीनियर्स की नियुक्ति कर रही है। जिस पर कंपनी एक बड़ी राशि में निवेश कर रही है।
बाओ 8 SUV फीचर्स
बॉक्सी लुक में आने वाली यह SUV केबिन में 12.3-इंच की 2 स्क्रीन और एक 15.6-इंच की सेंट्रल डिस्प्ले के साथ दस्तक देगी। फैंग चेंग बाओ लाइनअप के तहत आने वाली बाओ 8 SUV हुआवे के कियानकुन इंटेलिजेंट ड्राइविंग सिस्टम को स्पोर्ट करने वाला पहला BYD मॉडल होगा।
बाओ 8 SUV कीमत
बाओ 8 SUV की एक्स-शोरूम कीमत 70 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है। जो इस साल के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी