February Auto Sales: फरवरी में जम कर हुई फोर व्हीलर्स की खरीदारी, टोयोटा से लेकर मारुति ने मचाई धूम

February Auto Sales: कोरोना काल में एक बड़ी हानि देखने के बाद ऑटोमोबिल सेक्टर अब धीरे धीरे अपने घाटे को पाटने की कोशिश में अब रिकॉर्ड सेल के बाद वापस रौनक लौट आई है। इस साल के आरंभ में...

Jyotsna Singh
Published on: 3 March 2023 1:55 AM GMT
February Auto Sales
X

February Auto Sales (Pic: Social Media)

Car Sales in February 2023: पिछले महीने फोर व्हीलर की रिकॉर्ड खरीदारी दर्ज की गई, शायद इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि नामचीन कंपनियों ने अपनी लंबी अवधि से बिक्री की राह देख रहीं गाड़ियों को फरवरी माह में लॉन्च किया। हालांकि देखा जाय तो वाहन उद्योग के लिए नया साल 2023 की शुरुआत से ही काफी प्रॉफिट देने वाला साबित हुआ। कोरोना काल में एक बड़ी हानि देखने के बाद ऑटोमोबिल सेक्टर अब धीरे धीरे अपने घाटे को पाटने की कोशिश में अब रिकॉर्ड सेल के बाद वापस रौनक लौट आई है। इस साल के आरंभ में देश के स्थापित ब्रांड के साथ कई विदेशी और हाईफाई ऑटोमेटिक फीचर्स वाली गाड़ियों का जलवा रहा।

गाड़ियों की बंपर सेल के साथ जनवरी, फरवरी माह कार निर्माताओं के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वालीं गाड़ियों में किआ, एमजी और टोयोटा,मारुति सुजुकी और हुंडई हैं। इन सभी गाड़ियों की बिक्री ग्रोथ से जुड़ी जानकारी देने जा रहें हैं।

हुंडई मोटर्स की कितनी यूनिट की बिक्री हुई

हुंडई मोटर्स की पिछले वर्ष और इस वर्ष यूनिट की बिक्री का आंकड़ा देखें तो हुंडई मोटर इंडिया ने जनवरी 2023 में इस दौरान कंपनी की सेल में 9 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 57,851 यूनिट्स कारों की बिक्री की है, जबकि जनवरी 2022 में कंपनी ने 53,159 यूनिट्स कारों की बिक्री की थी। कंपनी ने घरेलू स्तर पर पिछले साल फरवरी में 44,050 यूनिट्स के मुकाबले इस साल फरवरी में 47,001 यूनिट की बिक्री हुई है। इस दौरान कंपनी ने इस वर्ष 10,850 यूनिट्स को एक्सपोर्ट भी किया है।

इतनी यूनिट हुई किआ मोटर्स की बिक्री

कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि Kia Carens ने भारत में अपने एक साल की पूरा किया है। फरवरी 2023 में, कंपनी की बिक्री 35.8 प्रतिशत बढ़कर 24,600 यूनिट्स हो गई है। जबकि पिछले साल इसी दौरान यह आंकड़ा 18,121 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस MPV की अबतक 76,904 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस दौरान सॉनेट और सेल्टोस की क्रमशः 9,836 यूनिट और 8,012 यूनिट बिक्री हुई।

इतनी यूनिट हुई एमजी मोटर्स की बिक्री

एमजी मोटर इंडिया फरवरी 2023 में 4,193 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। जबकि पिछले साल इसी महीने में 4,528 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी की बिक्री में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कुछ चुनिंदा वेरिएंट की आपूर्ति के कारण इसकी स्थिति प्रभावित हुई है।

इतनी यूनिट हुई टोयोटा की बिक्री

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने पिछले महीने 15,338 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ 75 प्रतिशत की बिक्री दर्ज की है। इस दौरान नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 8,745 यूनिट्स की जबरदस्त बिक्री दर्ज की है।

इतनी यूनिट हुई मारुति सुजुकी की बिक्री

मारुति सुजुकी ने फरवरी 2023 में कुल 172,321 यूनिट्स कारों की बिक्री की है। कंपनी ने पिछले साल फरवरी महीने में 150,823 यूनिट्स की बिक्री की थी। कॉम्पैक्ट और एसयूवी सेगमेंट में, कंपनी ने क्रमशः 79,898 यूनिट और 33,550 यूनिट की बिक्री की है। कंपनी ने ऑल्टो और एस-प्रेसो की फरवरी में 21,875 यूनिट्स की सेल की, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 19,691 यूनिट्स का था।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story