×

Auto Sales: ऑटो जगत के लिए कम फायदेमंद साबित होगा वित्त वर्ष 2025, ये होगी वजह

Auto Sales: वाहनों के लगातार डिमांड के घटते ग्राफ से इस वित्तीय वर्ष में गाड़ियों की बिक्री में मात्र 3 से 5 प्रतिशत इज़ाफ़ा होने की उम्मीद है।

Jyotsna Singh
Published on: 25 Jun 2024 1:09 PM GMT
Auto Sales
X

Auto Sales

Auto Sales: करोना काल के बाद से धीरे-धीरे ऑटो बाजार तरक्की करते हुए वापस अपनी रफ्तार पकड़ने की कोशिश कर रहा है, इस दौरान आए कई बड़े बदलाव इस रफ्तार में रोड़ा अटकाने का काम कर रहें हैं। यही वजह है कि चालू वित्त वर्ष 2025 में कार बिक्री में विक्रेताओं को बहुत अधिक बढ़त की उम्मीद नहीं है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयरएज के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में बिकीं 90,432 इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में 2025 में यह थोड़ी बहुत तेजी के साथ ये संख्या 1.3 से 1.5 लाख तक पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार पहले की अपेक्षा अब वाहनों की बुकिंग में तेजी से गिरावट आती जा रही है। साथ ही वाहनों के एंट्री-लेवल वेरिएंट की डिमांड भी घटती जा रही है। वाहनों के लगातार डिमांड के घटते ग्राफ से इस वित्तीय वर्ष में गाड़ियों की बिक्री में मात्र 3 से 5 प्रतिशत इज़ाफ़ा होने की उम्मीद है।

क्या कहती हैं केयरएज की सहायक निदेशक आरती रॉय

2025 में चार पहिया वाहनों की बिक्री गति के अनुमान को लेकर केयरएज की सहायक निदेशक आरती रॉय ने कहा, "स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की तगड़ी मांग के साथ ही वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में ब्याज दरों में कटौती भी की जा सकती है।"आने वाले वर्ष 2025 में ऑटो बाजार में SUV मॉडलों की डिमांड में लगातार बढ़त के साथ कई नए मॉडल लॉन्च होने की तैयारी में हैं


स्पाेर्ट्स यूटिलिटी वाहन निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

वाहन बिक्री में आगामी वर्ष में इजाफे को लेकर केयरएज की रिपोर्ट में कहा गया कि, वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2023 में कोविड रिकवरी के बाद कई नए मॉडलों के लांच होने से कार सेल के आंकड़ों में बड़ी वृद्धि हुई है।जिसमें स्पाेर्ट्स यूटिलिटी वाहनों जिसे वित्त वर्ष 2022 में 41 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023 में 33.2 प्रतिशत की बढ़त मिली है।वित्त वर्ष 2012 तक कुल बिक्री में SUVs की हिस्सेदारी 10 से 15 प्रतिशत थी। ये वृद्धि बढ़कर वित्त वर्ष 2013 से 2024 के बीच 15.51 प्रतिशत होने की उम्मीद है।


वित्त वर्ष 2024 में जमकर बिक रही SUVs

SUVs वाहनों की डिमांड पिछले 3 से 4 सालों के बीच जबरदस्त उछाल आया है। साथ ही इन यात्री वाहनों में शामिल खूबियों के चलते लगातार बेस्ट परफॉर्मर साबित हो रहें हैं। वित्त वर्ष 2024 में पहली बार मिनी SUV की बिक्री छोटी कारों और वैन से कही ज्यादा सफल रही। इनकी कुल कार बिक्री में 60 फीसदी हिस्सेदारी SUV वाहनों की भी महत्वपूर्ण योगदान शामिल है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story