×

Force Gurkha 5-door को मिलेगा ये खास फीचर, जानें कब होगी लॉन्च

Force Gurkha 5-door में डिजिटल कलरफुल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्पेयर व्हील सहित, फ्रंट पावर विंडो, डुअल-टोन इंटीरियर थीम आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 20 April 2024 8:15 AM IST (Updated on: 20 April 2024 8:16 AM IST)
Force Gurkha 5-door को मिलेगा ये खास फीचर, जानें कब होगी लॉन्च
X

Force Gurkha 5-door: अगर आप नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। वहीं, फोर्स मोटर्स ने भी अपने अपकमिंग गाड़ी गुरखा फाइव-डोर का नया टीजर जारी कर दिया है। इस नए टीजर में एसयूवी की कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है। जिससे ये उम्मीद की जा रही है कि, इस गाड़ी में कई दमदार फीचर्स हो सकते हैं।

बता दें Force Gurkha 5-door में डिजिटल कलरफुल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्पेयर व्हील सहित, फ्रंट पावर विंडो, डुअल-टोन इंटीरियर थीम आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इस गाड़ी में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल हैंडब्रेक भी ग्राहकों को मिलेगा। इन सभी फीचर्स के अलावा इस गाड़ी में अन्य स्पेसिफिकेशन भी मौजूद हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Force Gurkha 5-door के लॉन्च डेट और फीचर्स के साथ कीमत के बारे में:

Force Gurkha 5-door के लॉन्च डेट और फीचर्स (Force Gurkha 5-door Launch Date And Features):

Force Gurkha 5-door के फीचर्स और लॉन्च डेट की बात करें तो दरअसल फोर्स गुरखा 5-डोर के लॉन्च से पहले ही इस अपकमिंग एसयूवी के इंटीरियर के बारे में नई जानकारी सामने आई है। जिसके मुताबिक इस गाड़ी में 7-सीटर लेआउट दिया गया है। बता दें कि गुरखा 5-डोर को तीन अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन में टेस्टिंग किया गया है। जो, क्रमशः 5-सीटर 2-रो, 6-सीटर 3-रो और 7-सीटर 3-रो हैं। वहीं इस गाड़ी में सेकेंड रो में एक बेंच सीट होगी और थर्ड रो में अलग-अलग आर्मरेस्ट के साथ कैप्टन सीट्स भी होंगी। इसके अलावा इस गाड़ी में थर्ड रो में एक स्पेयर व्हील लगा हुआ है।

गुरखा 5-डोर, लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित होने साली है। लेकिन इसके व्हीलबेस को थोड़ा लम्बा किया जाएगा, जिससे पीछे के दरवाजों को शामिल किया जा सके। इसके अलावा इस गाड़ी में स्पाई शॉट्स में एक फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और एक इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन देखा भी मिलेगा।

फोर्स गुरखा 5 डोर मर्सिडीज-बेंज से प्राप्त 2.6-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी। ये ज्यादातर 89 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क पैदा कर सकता है। इतना ही नहीं ये 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4x4 सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ भी आएगा जिसे टीजर में भी दिखाया गया है। इसके अलावा इसे वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा।


वहीं अगर Force Gurkha 5-door के लॉन्च डेट की बात करें तो ये एसयूवी अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होगी। हालांकि, भारतीय ब्रांड ने अभी तक इस अपडेटेड गुरखा के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं की है, हालांकि इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जारी रहने की उम्मीद जरूर जताई जा रही है।

फोर्स गुरखा 5 डोर की कीमत (Force Gurkha 5-door Price):

फोर्स गुरखा 5 डोर की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत करीब 15 लाख के करीब हो सकता है। हालांकि, अब तक फिलहाल कंपनी ने फोर्स गुरखा का सिर्फ टीजर ही जारी किया है। इस गाड़ी की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, फाॅर्स गुरखा के 3 डोर मॉडल की कीमत 15 से 15.10 लाख बीच हो सकती है। इसके अलावा 5 डोर इससे 1 से 1.5 लाख रूपये महंगा हो सकता है। फोर्स गुरखा 5 डोर का मुकाबला मारुति जिम्नी से होगा। साथ ही इसका मुकाबला अगले कुछ महीनों में होगा।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story