TRENDING TAGS :
Force Gurkha vs Maruti Suzuki: फीचर्स में बेहतर कौन ?
Force Gurkha 5-door vs Maruti Suzuki 2024: अगर आप नई खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।
Force Gurkha 5-door vs Maruti Suzuki 2024: अगर आप नई खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में Force Gurkha 5-door और Maruti Suzuki 2024 लॉन्च हुई है। ये दोनों ही गाड़ी अपने तगड़े फीचर्स के कारण एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। ऐसे में अगर आप इन गाड़ियों को खरीदने को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले इनका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Force Gurkha 5-door vs Maruti Suzuki 2024 में से कौन सी गाड़ी फीचर्स के मामले में बेहतर है:
Force Gurkha 5-door के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Force Gurkha 5-door Features, Review And Price):
Force Gurkha 5-door के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस गाड़ी का फीचर्स काफी तगड़ा और अच्छा है। ये गाड़ी 7-सीटर लेआउट के साथ आती है। गुरखा 5-डोर में सेकेंड रो में एक बेंच सीट है और थर्ड रो में अलग-अलग आर्मरेस्ट के साथ कैप्टन सीट्स भी है। ये गाड़ी थर्ड रो में एक स्पेयर व्हील के साथ आती है।
गुरखा 5-डोर में स्पाई शॉट्स में एक फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। साथ ही इसमें एक इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन देखा भी है। फोर्स गुरखा 5 डोर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4x4 सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आती है। ये गाड़ी वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आती है। इस गाड़ी में भी ऑफ-रोडिंग वाला बॉक्सी डिजाइन है। साथ ही ये फोन चौकोर फ्रंट ग्रिल, रेट्रो स्टाइल के राउंड LED हेडलैंप, Gurkha बैज, LED DRL, छोटा एयर डैम और आगे की ओर काले रंग का बंपर के साथ आती है।
फोर्स गुरखा 5 डोर की कीमत (Force Gurkha 5-door Price): की बात करें तो इसकी कीमत करीब 15 लाख के करीब है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Maruti Suzuki Swift 2024 Features, Review And Price):
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस गाड़ी का फीचर्स काफी बेहतरीन होगा। इस गाड़ी में नई ग्रिल, LED DRLs के साथ साथ नए हेडलैंप और डुअल-टोन अलॉय व्हील फीचर्स दिए गए हैं। ये गाड़ी ORVMs (साइड मिरर) और रूफ ब्लैक शेड फीचर्स के साथ आती है। इस गाड़ी में ग्रिल की जगह फ्रंट बोनट फीचर दिया गया है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 के पिछले हिस्से में स्किड प्लेट के साथ टेलगेट और बंपर को Anger लुक दिया गया है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 के बाकी फीचर्स भी काफी अच्छे हैं।
वहीं Maruti Suzuki Swift 2024 कार का इंटीरियर की बात करें तो ये दिखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है। इस गाड़ी में 5 लोगों के बैठने के लिए आरामदायक सीटें भी मिलती हैं। मारुति के इस कार में ग्राहकों के लिए कई तरह के तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। ये गाड़ी 9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले के साथ आती है। इस गाड़ी में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। दरअसल Maruti Suzuki Swift 2024 की कीमत की बात करें तो, इस गाड़ी की शुरुआती कीमत करीब 6 लाख 49 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 9 लाख 64 हजार 500 रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।