TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ford Motors In India: फोर्ड की एंडेवर के साथ भारत में वापसी की तैयारी,जानें क्या है कपंनी का प्लान

Ford Motors Comeback In India: भारत में अपनी पारी को दोबारा शुरू करने की फोर्ड की योजना को लेकर फोर्ड इंडिया के एक आधिकारी ने कहा कि

Jyotsna Singh
Published on: 31 March 2024 11:49 AM IST (Updated on: 31 March 2024 5:19 PM IST)
Ford Motor
X

Ford Motor 

Ford Motors Comeback In India : अमेरिकी वाहन निर्माता फोर्ड की भारत में वापसी से जुड़ी काफी समय से लगातार जानकारियां सामने आ रहीं हैं। हाल ही में इससे जुड़ी एक और जानकारी प्राप्त हुई है कि ये कंपनी अपने बेहद लोकप्रिय मॉडल एंडेवर के साथ भारत में वापसी करने जा रही है। हाल ही में फोर्ड मोटर कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय बाजार समूह के अध्यक्ष के हार्ट, देश में ब्रांड की बिक्री और फिर से संचालन शुरू करने की संभावनाओं का मूल्यांकन करने के लिए भारत में दौरे पर भी आ चुके हैं।आइए इस विषय पर जानते हैं विस्तार से

क्या कहते हैं फोर्ड इंडिया के आधिकारी

भारत में अपनी पारी को दोबारा शुरू करने की फोर्ड की योजना को लेकर फोर्ड इंडिया के एक आधिकारी ने कहा कि,शुरुवाती दौर में अभी कंपनी चेन्नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के भविष्य में किस तरह से इस्तेमाल किया जाएगा इस बात की जानकारी हासिल करने के लिए कंपनी द्वारा अभी इस पर स्टडी की जा रही है। इसके अतिरिक्त हम अपने भारतीय मुख्यालय में अगले तीन वर्षों में 2,500-3,000 अतिरिक्त नौकरियां तैयार करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं.” इसी के साथ ही फोर्ड मोटर कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय बाजार समूह के अध्यक्ष के हार्ट, के भारतीय दौरे से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार करते उर कहा कि "फोर्ड के वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय प्रशासन से मुलाकात की है। अपने भारतीय दौरे के दौरान हार्ट ने चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित मराईमलाई नगर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के संबंध में तमिलनाडु राज्य के अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की है। तमिलनाडु सरकार के अमूल्य समर्थन के लिए ईमानदारी से सराहना भी की है।


इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंध में फोर्ड की है बहुत बड़ी योजना

मिली के आधार पर कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंध में कुछ बहुत बड़ी योजना बना रही है।कंपनी जल्द ही भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की लोकप्रियता को देखते हुए EV प्लेटफॉर्म को स्थानीय बनाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी यहां से घरेलू बाजार के साथ ही साथ भारतीय प्लांट में निर्मित वाहनों को विदेशों में भी निर्यात कर सकेगी।जानकारियों के आधार पर फोर्ड अपने चेन्नई स्थित प्लांट में एक नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नए किफायती ईवी का उत्पादन शुरू कर सकती है, वहीं एवरेस्ट जैसी कारों को यहां असेंबल भी किया जा सकता है। मस्टैंग मैक-ई को फुली असेंबल्ड मॉडल के रूप में आयात करने की दिशा में भी कदम आगे बढ़ा सकती है। फोर्ड बहुत ज्यादा पॉपुलर एंडेवर एसयूवी के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में फिर से एंट्री कर सकती है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story