×

Petrol and Diesel Price: सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्‍साइज ड्यूटी, जानें एक लीटर पर कितनी होती है कीमत

Petrol and Diesel Price: आज के समय में पेट्रोल के दाम आसान छू रहे हैं, ऐसे में आम आदमी के लिए पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को चलाना पहले ही महंगा है।

Anjali Soni
Published on: 7 April 2025 6:29 PM IST
Petrol and Diesel Price
X

Petrol and Diesel Price(photo-social media)

Petrol and Diesel Price: आज के समय में पेट्रोल के दाम आसान छू रहे हैं, ऐसे में आम आदमी के लिए पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को चलाना पहले ही महंगा है। यही नहीं अब सरकार ने महंगाई को ओर भी ज्यादा बढ़ा दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के दाम पहले से भी महंगे कर दिए है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि एक लीटर पेट्रोल -डीजल की असली कीमत क्‍या है? सरकार की ओर से इस पर कितना टैक्‍स वसूल किया जाता है। चलिए यहां सब जानते हैं।

100 रुपये से ज्‍यादा है तेल की कीमत

भारत के ऐसे कई राज्य है जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से भी ज्‍यादा है। वहीं दिल्‍ली में इसकी कीमत 94-95 रुपये प्रति लीटर के बीच है। हाल में ही केंद्र सरकार की ओर से एक्‍साइज ड्यूटी को दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाया गया है। जिसके बाद यह साफ नहीं है कि एक्‍साइज ड्यूटी का यह भार भी आम आदमी के ऊपर भारी पड़ेगा या नहीं। एक्‍साइज ड्यूटी में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल पर 13 और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की दर से एक्‍साइज ड्यूटी लगाई जाएगी।

कितनी तरह के होती है टैक्स?

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक लीटर पेट्रोल पर कई तरह से टैक्‍स लगाया जाता है। कच्‍चे तेल के बेस प्राइस पर टैक्स के अलावा डीलर मशीन और चार्ज के साथ ही पैसा लिया जाता है। यह सभी टैक्स केंद्र सरकार द्वारा लगाएं जाते हैं, देशभर में कच्‍चे तेल की कीमत और डीलर‍ शुल्‍क और एक्‍साइज ड्यूटी एक समान रहती हैं, लेकिन वैट की दर राज्‍यों के मुताबिक होती है। इस वजह से हर राज्य के पेट्रोल की कीमत अलग होती है।

इतने है असली कीमत

देश में केंद्र और राज्‍यों की ओर से लगाए जाने वाले टैक्‍स से पहले एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.01 रुपये है। परन्तु जब इसमें डीलर कमीशन लगाया जाता है तो इसकी कीमत 4.40 रुपये लगाए जाते हैं। अब इस पर दिल्‍ली में 19.4 फीसदी की दर से वैट लगाया जाता है, जो करीब 15.40 रुपये होता है। दिल्ली की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.81 रुपये है।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story