×

Sahakar Taxi Service: आम जनता के लिए सरकार शुरू करने जा रही ‘सहकार टैक्सी’, मिलेगी Ola, Uber को टक्कर

Sahakar Taxi Service: Sahkar Taxi Service: केंद्र सरकार ने आम जनता के लिए खास सर्विस शुरू करने की तैयारी की है।

Anjali Soni
Published on: 29 March 2025 7:30 AM IST (Updated on: 29 March 2025 7:39 AM IST)
Sahakar Taxi Service
X

Sahakar Taxi Service(photo-social media)

Sahakar Taxi Service: Sahkar Taxi Service: केंद्र सरकार ने आम जनता के लिए खास सर्विस शुरू करने की तैयारी की है। सरकार ने कॉपरेटिव टैक्सी सर्विस 'सहकारी टैक्सी' शुरू करने का ऐलान किया है। इसके जरिए ऑनलाइन टैक्सी बाजार में मौजूद कंपनी जैसे ओला, उबर और रैपिडो को बराबर की टक्कर मिलेगी। इस योजना का एलान गृह मंत्री अमित शाह ने किया है और बताया कि 'इस सेवा से होने वाला लाभ किसी बड़े उद्योगपति को नहीं मिलेगा, बल्कि वाहन चालकों को मिलेगा'

नहीं देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज

रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में ‘सहकार टैक्सी’ का ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि इसका मकसद ड्राइवरों को बड़ी कंपनियों को मुनाफा दिए बिना सीधे कमाने में मदद करना है। इस राइड से जो भी बेनिफिट होगा, वह सीधा ड्राइवर को मिलेगा। इसके जरिए किसी को भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

पूरे देश में शुरू होगी सर्विस

सरकार का कहना है कि ये सर्विस पूरे देश में जल्द शुरू की जाएगी। इस सर्विस जो भी लाभ होगा वह ड्राइवरों को दिया जाएगा। एक सहकारी बीमा कंपनी भी बनाई जाएगी, जो बीमा सेवाएं देने का काम करेगी। बताया जा रहा है कि सर्विस से जुड़ने के लिए टू वीलर और फोर वीलर्स का रजिस्‍ट्रेशन सहकार टैक्‍सी में किया जाएगा। सरकार का कहना है कि सर्विस से जो भी मुनाफा होगा, वह किसी बिजनेसमैन की जेब में नहीं जाएगा। वह सीधे गाड़ी चलाने वाले को मिलेगा।

कीमत भी रहेगी एक दम कम

सहकार टैक्‍सी का मुख्‍य मकसद लोगों को सस्‍ती ट्रांसपोर्ट सर्विस मुहैया कराना है। इसके जरिए ड्राइवरों को भी कमाई करने का अच्छा ऑप्शन मिलेगा। कई बार कूपन कोड अप्‍लाई होने से ग्राहक को तो फायदा हो जाता है, लेकिन ड्राइवर को कम पैसा मिलता है। पश्चिम बंगाल और केरल जैसे राज्‍यों में इस तरह की सेवाएं पहले से चल रही हैं।

Admin 2

Admin 2

Next Story