×

Gujarat Alert Drivers: सावधान वाहन चालक, यहां सफेद LED हेडलाइट पर लगा प्रतिबंध

Gujarat Alert Drivers: यह प्रतिबंध संभावित हादसे की आशंका को देखते मिल रही लगातार शिकायतों के बाद लगाने का निर्णय लिया गया है

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 28 April 2024 3:34 PM IST
Gujrat Bans White LED Headlight
X

Gujrat Bans White LED Headlight

Gujarat Alert Drivers: देश में लगातार बढ़ते दुर्घटना के आंकड़े सरकार के लिए एक चुनौती बनते जा रहें हैं। इसी कड़ी में अब गाड़ियों में शामिल सफेद रंग की एलईडी लाइट भी सड़क दुर्घटना की एक बड़ी वजह बनकर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ समय से सफेद LED हेडलाइट के साथ आने वाले वाहन दुर्घटना की वजह माने जा रहें हैं। यह प्रतिबंध संभावित हादसे की आशंका को देखते मिल रही लगातार शिकायतों के बाद लगाने का निर्णय लिया गया है।

जिसके अनुसार सफेद LED हेडलाइट्स और कारों में सामने की ओर लगी इस तरह की अतिरिक्त लाइट् से निकलने वाली तेज सफेद रोशनी सामने से आने वाले वाहन चालकों के विजन को कुछ सेकेंड के लिए धुंधला कर देती है। जिससे सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इन शिकायतों की लंबी लिस्ट आने के बाद अब राज्य सरकारें एक्शन लेने की तैयारी कर रहीं हैं। जिसकी शुरुआत गुजरात से हो चुकी है। फिलहाल अभी ये तो अनाधिकृत तौर पर सफेद LED हेडलाइट लगाने पर लगाई जा रही है। यहां अब अनाधिकृत सफेद LED हेडलाइट के साथ कार चलाना आपके लिए भारी पड़ सकता है।

अब नहीं कर सकेंगे फैक्ट्री फिटमेंट के रूप में हेडलैंप में बदलाव

अकसर ऐसा देखा जाता है कि, लोग दूसरे वाहनों से प्रभावित होकर सर्विस सेंटर पर अपने वाहनों की पीली हैडलाइट को बदल कर सफेद एलईडी लाइट में परिवर्तित करवा रहें हैं। यहां तक कि कई वाहन निर्माता कंपनियां भी फैक्ट्री फिटमेंट के रूप में इस तरह के हेडलैंप को कन्वर्टकरने की सुविधा प्रदान कर रही है। गुजरात में इस तरह से अनाधिकृत तौर पर सफेद LED हेडलाइट लगाने पर कड़ा प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिर्फ यही नहीं बल्कि ऐसी लाइट्स लगाने वाले वाहन मालिकों के साथ इन्हें बेचने और स्थापित करने वाली ऑटो एक्सेसरीज दुकानों को भी इसके लिए दण्ड भुगतना होगा।

अहमदाबाद के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने हाल ही में अनाधिकृत लाइट्स से लैस वाहनों की धर पकड़ भी शुरू कर दी है। गुजरात सरकार के परिवहन आयुक्तालय द्वारा इस विषय पर गंभीरता से करवाई की जा रही है। जिसके चलते गुजरात सरकार के परिवहन विभाग एक निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी प्रकार के वाहन में अनाधिकृत सफेद LED हेडलाइट्स लगाना अब पूरी तरह से प्रतिबंधित है। हेडलाइट के बदलाव के साथ गाड़ी चलाने वाले वाहन मालिकों को अब इसके लिए जुर्माना भुगतना पड़ेगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story