Harley Davidson X440: नई पेंट स्कीम के साथ कई वेरिएंट में उपलब्ध है हार्ले डेविडसन X440 बाईक, जानिए डिटेल

Harley Davidson X440: हार्ले डेविडसन X440 बाईक को नए रंग विकल्प मिलने के साथ ही बाइक निर्माता ने X440 बाईक के डिजाइन और अन्य फीचर पहले के समान ही रखे गए हैं।इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Jyotsna Singh
Published on: 21 Aug 2024 12:23 PM GMT
Harley Davidson X440
X

Harley Davidson X440

Harley Davidson X440: हीरो मोटोकॉर्प कंपनी और हार्ले डेविडसन के साझा अनुबंध के अंतर्गत हाल ही में हार्ले डेविडसन X440 बाइक को नए रंगों में पेश किया गया है। अब इसमें दो नए वेरिएंट नई पेंट स्कीम्स के साथ शामिल किए गए हैं। इन पेंट स्कीम्स के साथ बाइक के फ्यूल टैंक पर 3D लोगो भी मिलता है। हार्ले डेविडसन X440 के मिड-स्पेक वेरिएंट में 2 नए रंग- मस्टर्ड और गोल्डफिश सिल्वर मिलते हैं, जबकि टॉप-एंड S वेरिएंट को नए बाजा ऑरेंज विकल्प को शामिल किया गया है।

हार्ले डेविडसन X440 फीचर

हार्ले डेविडसन X440 बाईक को नए रंग विकल्प मिलने के साथ ही बाइक निर्माता ने X440 बाईक के डिजाइन और अन्य फीचर पहले के समान ही रखे गए हैं।इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाईक में ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। दोपहिया वाहन की डिस्प्ले स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर और साइड-स्टैंड अलर्ट जैसे फीचर्स के साथ यह बाइक LED लाइटिंग, USB पोर्ट और ऐप सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देने वाली 3.5-इंच TFT डिस्प्ले दी गई है।


हार्ले डेविडसन X440 इंजन

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन X440 बाईक के फ्रंट में 18 और पीछे 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ स्पोक व्हील्स का विकल्प भी उपलब्ध है। इस बाईक ।में 440cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन विकल्प को शामिल किया गया है। ये इंजन 27bhp की पावर और 38Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।


हार्ले डेविडसन X440 कीमत

हार्ले डेविडसन X440 बाईक को 2.39 से 2.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाईक को नए रंग विकल्पों में पेश करने के साथ ही बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story