×

Hero Destini 2024: भारत में लॉन्च होने जा रहा 2024 हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर,कीमत होगी इतनी

Hero Destini 2024: आकर्षक बनाने के लिए इसकी स्टाइल में कई बड़े बदलाव किए हैं। आईए जानते हैंहीरो की नए डेस्टिनी 125 स्कूटर से जुड़े डिटेल्स के बारे में

Jyotsna Singh
Published on: 19 Jun 2024 2:50 PM IST
Social- Media- Photo
X

Social- Media- Photo

Hero Destini 2024: दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प भारत में डेस्टिनी125 स्कूटर को कई नई खूबियों से लैस कर इसका अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टेस्टिंग के दौरान इस नए स्कूटर से जुड़ी कई खूबियों से जुड़ी जानकारी साझा हुई तस्वीरों के जरिए सामने आईं हैं। इस स्कूटर में सेफ्टी फीचर्स का भी खास खयाल रखा गया है। राइडर की सुरक्षा के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। दोपहिया वाहन निर्माता हीरो ने नए हीरो डेस्टिनी 125 के डिजाइन को पहले से कही ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसकी स्टाइल में कई बड़े बदलाव किए हैं। आईए जानते हैंहीरो की नए डेस्टिनी 125 स्कूटर से जुड़े डिटेल्स के बारे में...

नए डेस्टिनी 125 फीचर

हीरो कंपनी भारत में लॉन्च करने के लिए निर्मित की जा रही है 2024 हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर को रीडिजाइन कर एक आकर्षक लुक दिया गया है। आगामी स्कूटर में शामिल अपडेटेड पिक्चर्स के तौर पर एग्जॉस्ट के लिए एक सिल्वर हीट शील्ड, एक LED हेडलैंप, पिलियन बैकरेस्ट के साथ एक रियर ग्रैबरेल, अलॉय व्हील को शामिल किया गया है। साथ ही बड़े ट्राएंगुलर टर्न इंडीकेटर्स की जगह अब नई डिजाइन के छोटे LED इंडिकेटर पर शामिल किया गया है। जो एक नए कॉपर के ट्रिम पीस के अंदर स्थापित किए गए हैं। इस स्कूटर में शामिल अन्य कई खूबियों में कॉपर हाइलाइट्स मिरर को आकर्षक लुक देने के लिए साइड पैनल और टेललाइट्स से लैस किया गया है।


नए डेस्टिनी 125 पावरट्रेन

आगामी नए डेस्टिनी 125 में मौजूदा पावर ट्रेन की खूबियों की बात करें तो इस स्कूटर में पुराने मॉडल के समान ही 124.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन को जोड़ा जा सकता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। यह इंजन7,000rpm पर 9bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। जबकिसस्पेंशन के लिए इस स्कूटर में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स की सुविधा पहले के समान ही मौजूद रहेगी।


नए डेस्टिनी 125 कीमत

नए डेस्टिनी 125 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत मिले अपडेट्स के अनुसार इस स्कूटर की मौजूदा मॉडल की कीमत 80,048 रुपये एक्स-शोरूम से ज्यादा रहने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही इस स्कूटर में ब्लैक पर्ल रंग का विकल्प भी जोड़ा जा सकता है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story