×

Hero New Scooters: हीरो मोटोकॉर्प की स्कूटर रेंज में विस्तार की तैयारी, दो नए स्कूटर बाजार में जल्द ही करेगी पेश

Hero MotoCorp New Scooters: हीरो मोटोकॉर्प अब 2024 में Xoom 125R और Xoom 160 नाम से इन दो नए स्कूटर्स को पेश करने जा रही है।

Jyotsna Singh
Published on: 2 Feb 2024 11:57 AM GMT
Hero MotoCorp New Scooters
X

Hero MotoCorp New Scooters

Hero MotoCorp New Scooters: भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपने स्कूटर रेंज में दो नए मॉडलों को शामिल कर उसका विस्तार करने जा रही है। इन दोनों अपकमिंग मॉडल को इससे पहले भी कम्पनी ने EICMA 2023 इवेंट में शोकेस किया था। इसके उपरांत हाल ही में संपन्न हुए हीरो वर्ल्ड कार्यक्रम में इन दोनों स्कूटर्स को पेश कर अब भारत में इनकी बिक्री किए जाने का ऐलान कर दिया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने Xoom सीरीज के तहत 2023 में Xoom 110 स्कूटर को लॉन्च किया था, वहीं अब 2024 में Xoom 125R और Xoom 160 नाम से इन दो नए स्कूटर्स को पेश करने जा रही है। आइए जानते हैं हीरो मोटोकॉर्प के अपकमिंग Xoom 125R और Xoom 160 स्कूटर्स से जुड़े डिटेल्स के बारे में-

हीरो ज़ूम 125आर लुक और डिजाइन (Hero Xoom 125R Scooter Design)

हीरो Xoom 125R के लुक और डिजाइन की बात करें तो स्कूटर में प्रीमियम फीचर्स के तौर पर सीक्वेंशियल एलईडी इंडिकेटर और फुल डिजिटल डैशबोर्ड जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस स्क्रीन में मौजूद ब्लूटूथ में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे कई खास फीचर्स शामिल हैं। इस स्कूटर का लुक ज़ूम 110 के डिज़ाइन का अपडेटेड वर्जन है। असल में हीरो ज़ूम 125आर बेहद लोकप्रिय ट्रेडिशनल 125cc स्कूटर है। इसमें 14-इंच के व्हील मिलते हैं।

हीरो ज़ूम 125 आर इंजन (Hero Xoom 125R Scooter Engine)

Xoom 125R में मौजूद पावर इंजन की खूबियों की बात करें तो इसमें एक एयर-कूल्ड, 124.6cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। ये इंजन 9.5hp पॉवर और 10.14Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। 125cc स्कूटर सेगमेंट में, Xoom 125R, लॉन्च के बाद TVS NTorq, सुजुकी एवेनिस और होंडा डियो 125 से मुकाबला करेगा।

Xoom 160 लुक और डिजाइन (Hero Xoom 160 Scooter Design)

हीरो मोटोकॉर्प के अपकमिंग Xoom 160 स्कूटर की डिजाइन की बात करें तो मैक्सी-स्कूटर और एडीवी स्टाइलिंग एलिमेंट्स दोनों के कॉम्बिनेशन के साथ इस स्कूटर को तैयार किया गया है। यही वजह है कि ज़ूम 160 डिजाइन के मामले में मार्केट में मौजूद मॉडल्स की तुलना में काफी यूनीक नजर आएगा। इसी के साथ इस स्कूटर में सबसे बड़ी खूबी के तौर पर शामिल फीचर की बात करें तो Xoom 160 स्कूटर हीरो की पेटेंट वाली i3s स्टॉप-स्टार्ट तकनीक के साथ बिना चाबी के इग्निशन और रिमोट सीट खोलने वाले फीचर से लैस है। ये एक ऐसा फीचर है, जिसे इस सेगमेंट में अभी तक देखने को नहीं मिला है। इसी के साथ ज़ूम 160 अपने सेगमेंट में आकार में ही काफी बड़ा है। भारत में अपने लॉन्च के बाद ज़ूम 160 का मुकाबला यामाहा एरोक्स 155 से होने की संभावना है।

हीरो ज़ूम 160 पावर इंजन (Hero Xoom 160 Scooter Engine)

हीरो ज़ूम 160 स्कूटर में शामिल पावर इंजन की खूबियों की बात करें तो लांच होने के बाद ज़ूम 160 इस सेगमेंट में उपलब्ध केवल दो स्कूटरों में से एक होगा जिसमें लिक्विड-कूल्ड इंजन की सुविधा उपलब्ध होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक लिक्विड-कूल्ड, 156cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन को शामिल किया गया है। जो 8,000rpm पर 14hp पॉवर और 6,500rpm पर 13.7Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

इसी के साथ इसमें 14 इंच के व्हील्स मिलते हैं। इस स्कूटर का कुल वजन 141 किलोग्राम है।

ये स्कूटर अंडरपिनिंग्स, टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर जैसी कई एडवांस तकनीक से लैस है।

Admin 2

Admin 2

Next Story