×

Hero New Bike 2023: हीरो कर रही नई एडवेंचर और नेकेड स्ट्रीट बाइक को लॉन्च करने की तैयारी, कई आधुनिक फीचर्स से होंगी लैस

Hero New Bike 2023 Launch Date: जापानी वाहन कंपनी हीरो के दोपहिया सेगमेंट्स में कई शानदार बाइक्स भारतीय बाजार में अपना शानदार प्रदर्शन कर रहीं हैं। इसी क्रम में वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपने प्रीमियम बाइक पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए तेज़ी से और दूसरे मॉडल्स का निर्माण कर रही है।

Jyotsna Singh
Published on: 28 Sept 2023 7:55 PM IST
Hero is preparing to launch new adventure and naked street bike
X

हीरो कर रही नई एडवेंचर और नेकेड स्ट्रीट बाइक को लॉन्च करने की तैयारी: Photo- Social Media

Hero New Bike 2023 Launch Date: जापानी वाहन कंपनी हीरो के दोपहिया सेगमेंट्स में कई शानदार बाइक्स भारतीय बाजार में अपना शानदार प्रदर्शन कर रहीं हैं। इसी क्रम में वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपने प्रीमियम बाइक पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए तेज़ी से और दूसरे मॉडल्स का निर्माण कर रही है। जिसके अंतर्गत कंपनी एक नई एडवेंचर बाइक और नेकेड स्ट्रीट बाइक को जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर मार्केट में पेश करने वाली है। कम्पनी आज कल अपनी इन दो बाइक्स पर लागत टेस्टिंग कर रही है। जिस दौरान इन दो बाइक्स हीरो नई एडवेंचर बाइक और हीरो नेकेड स्ट्रीट बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के समय स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं हीरो नई एडवेंचर बाइक और हीरो नेकेड स्ट्रीट बाइक से जुड़े डिटेल्स के बारे में...

इन नाम से लॉन्च हो सकती हैं ये दो बाइक्स

हीरो कम्पनी अपनी अपकमिंग एडवेंचर बाइक्स हीरो एडवेंचर और हीरो नेकेड स्ट्रीट को क्रमशः एक्सपल्स 210 बाईक के नाम से उतारा जा सकता है, जबकि दूसरी एक्सट्रीम 210 बाईक के नाम से पेश की जा सकती हैं। इसी तर्ज पर नई एडवेंचर बाइक में एक्सपल्स 200 4V जैसा डिजाइन और कंपोनेंट मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Photo- Social Media

हीरो एक्सपल्स 210 और एक्सट्रीम 210 में कैसा होगा इंजन

हीरो की दोनों अप कमिंग बाइक्स एक्सपल्स 210 दूसरी एक्सट्रीम 210 में इंजन की बात करें तो कम्पनी अभी अपने नए 210cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ टेस्टिंग कर रही है। कंपनी केवल एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन पर ही अभी तक काम कर रही थी। उम्मीद की जा रहीं है कि इन बाइक्स में लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन इंजन मिल सकता है, जो 25.5bhp की पावर और 20.4Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इस बाईक में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ ड्यूल-चैनल ABS जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

इन फीचर्स के साथ आएंगी बाइक्स

एक्सपल्स 210 दूसरी एक्सट्रीम 210 के फीचर्स की बात करें तो एक्सट्रीम 210 में हाल ही में लॉन्च हुई हीरो करिज्मा XMR के समान स्टब्बी एग्जॉस्ट, मोटे रोड-बायस्ड टायर, अलॉय व्हील, चौड़ा हैंडलबार, एक स्प्लिट सीट, मस्कुलर टैंक कफन देखने को मिल सकता है। नई हीरो एक्सपल्स 210 में एक उभरी हुई सामने की चोंच, 'H' प्रतीक चिन्ह के साथ गोल LED हेडलैंप, लॉन्ग-ट्रेवल सस्पेंशन और नॉबी ड्यूल-परपज टायर होंगे। हीरो की इन दोनों ही बाइक्स एक्सपल्स 210 दूसरी एक्सट्रीम 210 में ब्लूटूथ-आधारित कनेक्टिविटी से लैस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फीचर मौजूद मिलेगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story