TRENDING TAGS :
Hero Extreme 125R bike: 125cc सेगमेंट्स में हीरो अपनी नई बाईक 23 जनवरी को करेगी लॉन्च, कई खास खूबियों से लैस नई बाइक
Hero Extreme 125R bike:लांच इवेंट के दौरान हीरो मोटोकॉर्प 23 जनवरी को अपनी मावरिक 440 को भी लॉन्च करने के साथ सब-500cc बाइक सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है।
Hero Extreme 125R bike: भारतीय ऑटो मार्केट में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी एक और धाकड़ बाइक को पेश करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारियों के आधार पर हीरो कंपनी इसी महीने 23 जनवरी को ही नई 125cc सेगमेंट में हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक को लॉन्च करेगी। इस लांच इवेंट के दौरान हीरो मोटोकॉर्प 23 जनवरी को अपनी मावरिक 440 को भी लॉन्च करने के साथ सब-500cc बाइक सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। हीरो की इस अपकमिंग मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस दौरान साझा की गई ताजा तस्वीरों के जरिए इसकी खूबियों का खुलासा हुआ है। जिसके अनुसार हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक हार्ले डेविडसन की X440 बाइक के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। जबकि इसकी क्लासिक रोडस्टर प्रोफाइल इस बाईक से काफी हद तक अलग है। आइए जानते हैं हीरो की अपकमिंग बाईक हीरो एक्सट्रीम 125R से जुड़े डिटेल्स के बारे में...
हीरो एक्सट्रीम 125R फीचर्स
हीरो एक्सट्रीम 125R में शामिल फीचर्स की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक में सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे स्प्रिंग सिस्टम मिल सकता है।सेफ्टी फीचर्स में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे वाले पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पहिए पर ड्रम ब्रेक की सुविधा होगी।
इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है।
हीरो एक्सट्रीम 125R लुक
हीरो एक्सट्रीम 125R लुक की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 125R एक नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक होगी। इसके टैंक एक्सटेंशन नुकीले नजर आते हैं। इस बाइक में LED हेडलाइट और इंडिकेटर के साथ LCD कंसोल के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है।कंपनी इस बाइक में अलॉय व्हील का इस्तेमाल करेगी। इसमें 14-लीटर का फ्यूल-टैंक मिलने की उम्मीद है।इसके अलावा बाइक निर्माता इसमें मोबाइल को चार्ज करने के लिए इसमें एक USB चार्जर को शामिल किया जा सकता है।
हीरो एक्सट्रीम125R इंजन
हीरो एक्सट्रीम125R में शामिल इंजन पॉवर की बात करें तो एक्सट्रीम बाइक में अपडेटेड 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन को शामिल किया जा सकता है। ये इंजन 7,500rpm पर 10.68bhp की पावर और 6,000rpm पर 10.6Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
नई बाइक हीरो के i3S आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम के साथ आएगी। अनुमान है कि यह दोपहिया वाहन एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में पूरी तरह से सक्षम होगी। यह बाइक करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।सेगमेंट में इस बाइक को हीरो ग्लैमर X-टेक से ऊपर रखा जाएगा। इसमें कंपनी अपडेटेड इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है।
हीरो एक्सट्रीम 125R कीमत
भारत में हीरो एक्सट्रीम 125R की कीमत की बात करें तो अनुमानित कीमत के तौर पर
बाइक की कीमत करीब 90,000 से 1 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। हालांकि इसकी उपलब्ध्ता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी।