TRENDING TAGS :
Hero XPulse 210 Bike Price: कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये बाइक, जानें कीमत और Review
Hero XPulse 210 Bike Price and Features: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने बेहतरीन फीचर्स वाले बाइक Hero XPulse 210 को भारत में लॉन्च कर दिया है।
Hero XPulse 210 Price: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने बेहतरीन फीचर्स वाले बाइक Hero XPulse 210 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी नई एडवेंचर बाइक XPulse 210 को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। ये बाइक लोकप्रिय XPulse 200 से 24,000 महंगी भी है। इस गाड़ी में अपग्रेड्स और फीचर्स मिलते हैं, जिसकी कीमत किफायती भी है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Hero XPulse 210 केके फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Hero XPulse 210 Features, Review, Specifications And Price):
Hero XPulse 210 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Hero XPulse 210 Features, Review, Specifications And Price):
Hero XPulse 210 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 1.76 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। Hero XPulse 210 बाइक में राउंड LED हेडलाइट्स दिए गए हैं, जो एक ट्रांसपेरेंट वाइजर से कवर हुआ है। ये बाइक LED टर्न इंडिकेटर्स, ट्यूबलर हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट के साथ आती है, ये एक परफेक्ट डुअल-स्पोर्ट लुक वाली बाइक है। इसके ये फीचर्स सिटी राइड और ऊबड़-खाबड़ इलाकों के लिए भी बेस्ट है।
Hero XPulse 210 के पावर और परफॉर्मेंस भी बेस्ट है। हीरो XPulse 210 में 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन से पावर भी है। ये इंजन 24.6bhp पावर और 20.7Nm टॉर्क जेनरेट करने में मददगार है। इस बाइक में छह-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो हाईवे राइडिंग और हाई रेव रेंज में शानदार परफॉर्मेंस देता है। XPulse 210 का ये नया इंजन इसे पावरफुल और लंबी यात्राओं के लिए और भी ज्यादा बेहतर बना देता है।
Hero XPulse 210 में एडवांस फीचर्स बेहतरीन है। Hero XPulse 210 में फुल LED इलुमिनेशन, 4.2-इंच TFT डिस्प्ले और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी एडवांस टेक फीचर मिलते हैं। इसके डिस्प्ले में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेट और अन्य कई रीडआउट्स मिलते हैं, जो राइडर के अनुभव को और भी बेहतर बना देते हैं।