×

Hero Xtreme 160R 4V: ड्यूल-चैनल ABS तकनीक से लैस बेहद सुरक्षित साबित होगी ये बाइक, हीरो ने जारी किया इसका टीजर

Hero Xtreme 160R 4V: टीजर वीडियो के अनुसार इस बाईक में सिंगल-चैनल यूनिट के साथ ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा को जोड़ा गया है। टीजर ने नई हीरो एक्सट्रीम 160R 4V बाइक को ताजा ग्राफिक्स के साथ कॉपर और ब्लैक कलर स्कीम के साथ देखा गया है।

Jyotsna Singh
Published on: 9 Aug 2024 6:12 PM IST
Hero Xtreme 160R 4V
X

Hero Xtreme 160R 4V

Hero Xtreme 160R 4V: कम्यूटर बाइक सेगमेंट में जल्द ही दिग्गज कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी प्रीमियम कम्यूटर बाइक एक्सट्रीम 160R 4V का 2024 मॉडल लॉन्च करने जा रही है। ये बाईक पहाड़ी इलाकों और गीली, ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलने के लिए शानदार और सुरक्षित बाईक साबित होगी। भारतीय दो पहिया बाजार में कंप्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड हमेशा से बनी रहती है दावों के अनुसार इन बाइक्स को सबसे ज्यादा तकनीकी रूप से बेहतर माना जाता है। शहर हो या गांव हर क्षेत्र में 100 सीसी सेग्मेंट की सबसे अधिक बिक्री होती है। वहीं हीरो की आगामी कंप्यूटर बाईक को लेकर कंपनी ने एक टीजर जारी किया है, जिसमें मोटरसाइकिल से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है। टीजर वीडियो के अनुसार इस बाईक में सिंगल-चैनल यूनिट के साथ ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा को जोड़ा गया है। टीजर ने नई हीरो एक्सट्रीम 160R 4V बाइक को ताजा ग्राफिक्स के साथ कॉपर और ब्लैक कलर स्कीम के साथ देखा गया है।

नई एक्सट्रीम 160R 4V फीचर

नई एक्सट्रीम 160R 4V में एक पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम फीचर को जोड़ा जाएगा।जो बाईक सवार की सुरक्षा करने का काम करेगा। इसके साथ ही इस स्मार्ट फीचर से लैस बाईक में ड्रैग रेस टाइमर मिलेगा, जो 0-60 किमी प्रति घंटा और 0-402-मीटर रफ्तार से भागने की क्षमता रखती है। हीरो ने आगामी एक्सट्रीम 160R 4V में पीछे बैठने वाले सवार के आराम को बेहतर बनाने के लिए सीट को ज्यादा आरामदेह और सुविधाजनक बनाया गया है। यह मौजूदा मॉडल की स्प्लिट सीट के विपरीत सिंगल-पीस सेटअप के साथ आएगी।


एक्सट्रीम 160R 4V पावरट्रेन

एक्सट्रीम 160R 4V बाईक में शामिल पावरट्रेन की खूबियों की बात करें तो एक्सट्रीम 160R 4V में 163.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन को जोड़ा गया है। जो 16.6bhp की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों डिस्क की सुविधा के साथ 17-इंच के व्हील्स, सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट की सुविधा मिलती है।


एक्सट्रीम 160R 4V कीमत

हीरो कंपनी की आगामी एक्सट्रीम 160R 4V बाईक की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इस दोपहिया वाहन की शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 1.27 लाख एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में कई अधिक हो सकती है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story