×

Honda CB200X Price: अब होंडा बिगविंग प्रीमियम बाईक शोरूम पर नजर आएगी CB200X एडवेंचर बाइक, कई खूबियों से लैस है ये बाइक

Honda CB200X Price: होंडा CB200X बाईक के बिगविंग नेटवर्क पर उपलब्ध होने से इसकी बिक्री में इजाफा होने में मदद मिलेगी, आइए जानते हैं होंडा CB200X बाईक से जुड़े डिटेल्स

Jyotsna Singh
Published on: 6 July 2024 11:47 AM IST
Honda CB200X Price
X

Honda CB200X Price

Honda CB200X Price: लोकप्रिय दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा बिगविंग डीलरशिप पर अपनी प्रीमियम बाइक्स होंडा CB350RS, NX500, XL 750 ट्रांसलैप, अफ्रीका ट्विन और गोल्डविंग जैसी बाइक्स की बिक्री करती है। वहीं अब होंडा कंपनी बेहद लोकप्रिय एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक CB200X को भारत में बिगविंग शोरूम पर बिक्री के लिए उतार रही है। अब बिगविंग शोरूम में पहली बार एक गैर-प्रीमियम होंडा बाइक होंडा CB200X पूरे होंडा बिक्री की जा रही है। इस कदम से होंडा CB200X बाईक के बिगविंग नेटवर्क पर उपलब्ध होने से इन शोरूम्स पर आने वाले खर्च में बचत के साथ ही इसकी बिक्री में इजाफा होने में मदद मिलेगी।

होंडा CB200X फीचर्स

होंडा CB200X बाइक में शामिल खूबियों की बात करें तो ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और स्टेप-अप स्प्लिट सीट और टू-पीस पिलियन ग्रैब रेल की सुविधा मिलती है। जबकि हॉर्नेट 2.0 पर आधारित है, जो स्ट्रीट नेकेड वे टीटीबाइक का एडवेंचर वर्जन है। होंडा CB200X बाइक में एक प्लास्टिक बेली पैन, एडवेंचर स्टाइल फेयरिंग, V-शेप LED हेडलाइट, लंबी विंडस्क्रीन, स्टील डायमंड फ्रेम पर नकल गार्ड डिजाइन को शामिल किया गया है। इस बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट जैसे फीचर्स मिलते हैं।


होंडा CB200X इंजन

होंडा CB200X बाइक में दोपहिया वाहन में 184.4cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन जोड़ा गया है। ये इंजन 8,500rpm पर 17bhp की पावर और 6,000rpm पर 15.9Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार पर्याप्त फ्यूल और एयर मिश्रण को इंजेक्ट करने के लिए इंजन को 8 ऑन-बोर्ड सेंसर के साथ होंडा का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन शामिल मिलता है।


होंडा CB200X कीमत

भारतीय बाजार में होंडा CB200X बाईक की कीमत 1.46 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। ये बाइक हीरो एक्सपल्स 200 4V बाईक को तगड़ी टक्कर देती है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story