×

Honda City Apex Edition लॉन्च, तगड़े फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और Review

Honda City Apex Edition Price: Honda ने अपने तगड़े फीचर्स वाले कार को मार्केट में उतारा है। कंपनी ने Honda City Apex Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 3 Feb 2025 7:30 AM IST (Updated on: 3 Feb 2025 7:30 AM IST)
Honda City Apex Edition लॉन्च, तगड़े फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और Review
X

Honda City Apex Edition (Credit: Social Media)

Honda City Apex Edition Price: Honda ने अपने तगड़े फीचर्स वाले कार को मार्केट में उतारा है। कंपनी ने Honda City Apex Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी में कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। ये केवल लोअर-स्पेक V और VX वेरिएंट के साथ भी उपलब्ध है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Honda City Apex Edition के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Honda City Apex Edition Features, Review, Specifications And Price):


Honda City Apex Edition के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Honda City Apex Edition Features, Review, Specifications And Price):

Honda City Apex Edition की डिजाइन की बात करें तो होंडा सिटी एपेक्स एडिशन मूल रूप से V और VX वेरिएंट पर आधारित एक एक्सेसरी पैक के साथ आता है। Honda City Apex Edition में सीट बैकरेस्ट पर एपेक्स एडिशन एम्बॉस्ड मिलता है और कुशन पर भी इसी तरह की ब्रांडिंग मिलती है। इस एडिशन में डैशबोर्ड, डोर पैड और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ऊपर सॉफ्ट-टच फिनिश मिल जाता है। इस गाड़ी में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग मिल जाती है। Honda City Apex Edition के सभी फीचर्स तगड़े हैं।

Honda City Apex Edition फीचर्स और सेफ्टी की बात करें तो इस गाड़ी में 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Honda City Apex Edition में वेरिएंट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), एक लेन वॉच कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Honda City Apex Edition की कीमत (Honda City Apex Edition Price in India) की बात करें तो होंडा सिटी एपेक्स एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 13.30 लाख रुपए से लेकर 15.62 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक है। Honda City Apex Edition का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज और हुंडई वरना जैसी कारों से होगा।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story