×

Honda Bumper Discounts: एक लाख रुपये की नकद छूट के साथ होंडा की गाड़ियों को खरीदने का सुनहरा मौका, इन गाड़ियों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट....

Honda Vehicles Bumper Discounts: नए साल के मौके पर होंडा कंपनी अपने कुछ चुनिंदा मॉडलों पर तगड़ी छूट का लाभ ग्राहकों को पेश कर रही है। जापानी कार निर्माता होंडा डिस्काउंट स्कीम के तहत अपने इन वाहनों पर कई तरह की डिस्काउंट ऑफर के तहत वाहनों को बिक्री के लिए उतारा है।

Jyotsna Singh
Published on: 5 Jan 2024 12:25 PM IST
Golden opportunity to buy Honda vehicles with a cash discount of one lakh rupees, huge discounts are available on these vehicles
X

एक लाख रुपये की नकद छूट के साथ होंडा की गाड़ियों को खरीदने का सुनहरा मौका, इन गाड़ियों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट.... : Photo- Social Media

Honda Vehicles Bumper Discounts: नए साल के मौके पर होंडा कंपनी अपने कुछ चुनिंदा मॉडलों पर तगड़ी छूट का लाभ ग्राहकों को पेश कर रही है। जापानी कार निर्माता होंडा डिस्काउंट स्कीम के तहत अपने इन वाहनों पर कई तरह की डिस्काउंट ऑफर के तहत वाहनों को बिक्री के लिए उतारा है। जिसके अंतर्गत होंडा कार पर इस महीने नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट, एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस के तौर पर गाड़ी की खरीद पर ऑफर पेश कर रही है। आइए जानते हैं होंडा की डिस्काउंट ऑफर के तहत पेश की जा रहीं कारें होंडा सिटी और होंडा अमेज से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से...

होंडा अमेज के 2023 और 2024 मॉडल के चुनिंदा ट्रिम्स पर मिल रहा इतना ऑफर

होंडा द्वारा नए साल के मौके पर पेश किए जा रहे डिस्काउंट ऑफर के तहत अमेज के 2023 और 2024 मॉडल के चुनिंदा ट्रिम्स पर करीब 72,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। E और VX ट्रिम्स पर क्रमशः 52,000 रुपये और 62,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं इस कॉम्पैक्ट सेडान के S ट्रिम पर दी जाने वाली छूट की बात करें तो इस पर करीब 45,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट वहीं 4,000 रुपये तक का लॉयल्टी रिवार्ड के साथ ही 23,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का प्रॉफिट दिया जा रहा है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.1 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

होंडा सिटी 2023 और 24 मॉडल पर मिलेगी इतनी छूट

होंडा कम्पनी द्वारा पेश की गई छूट के तहत इस महीने होंडा सिटी के 2023 मॉडल पर ग्राहकों को करीब 88,600 रुपये तक की छूट पेश की जा रही है। वहीं किफायती सिटी हाइब्रिड की शुरुआती कीमत 18.89 लाख रुपये है। होंडा सिटी 2023 की कीमत: 11.63 लाख रुपये है।

ग्राहक 40,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ 4,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट छूट का लाभ पा सकते हैं। सिटी के 2023 मॉडल के VX और ZX ट्रिम्स पर 13,600 रुपये की एक्टेंडेड वारंटी का लाभ उठा सकते हैं, जो 2023 और 2024 दोनों मॉडल्स के लिए है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 11.63 लाख रुपये है। यह फायदा गाड़ी के 2024 मॉडल पर नहीं मिलेगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story