Hyundai Alcazar Facelift Vs Mahindra XUV 700:दोनों में से कौन है बेहतर

Hyundai Alcazar Facelift Vs Mahindra XUV 700: हुंडई ने हाल ही में Hyundai Alcazar Facelift को लॉन्च किया है। इस गाड़ी के लॉन्च होते ही इसकी तुलना Mahindra XUV 700 से हो रही है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 12 Sep 2024 7:27 AM GMT
Hyundai Alcazar Facelift Vs Mahindra XUV 700
X

Hyundai Alcazar Facelift Vs Mahindra XUV 700

Hyundai Alcazar Facelift Vs Mahindra XUV 700: हुंडई ने हाल ही में Hyundai Alcazar Facelift को लॉन्च किया है। इस गाड़ी के लॉन्च होते ही इसकी तुलना Mahindra XUV 700 से हो रही है। इन दोनों ही गाड़ियों के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Hyundai Alcazar Facelift Vs Mahindra XUV 700 में से कौन सी गाड़ी है बेहतर:

Hyundai Alcazar Facelift के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Hyundai Alcazar Facelift Features, Review And Price):

Hyundai Alcazar Facelift के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Hyundai Alcazar Facelift Features, Review And Price) की बात करें तो ये गाड़ी कई तगड़े फीचर्स के साथ आती है। हुंडई अल्‍काजार फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन मिलता है। ये गाड़ी 6स्‍पीड मैनुअल और 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस गाड़ी में 1.5 लीटर की क्षमता का यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन है। इस गाड़ी में 6स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। Hyundai Alcazar Facelift में एंबिएंट लाइट्स, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल के अलावा 17 और 18 इंच डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स, बॉडी कलर्ड बंपर फीचर्स मिलते हैं। ये गाड़ी ड्यूल टोन इंटीरियर, स्‍मार्ट की के साथ पुश बटन स्‍टार्ट, रिमोट इंजन स्‍टार्ट, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल के अलावा डिजिटल की, वेंटिलेटिड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ईको के साथ आता है।


Mahindra XUV 700 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Mahindra XUV 700 Features, Price And Review):

Mahindra XUV 700 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Mahindra XUV 700 Features, Price And Review) की बात करें तो इस गाड़ी में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी में दो लीटर का टीजीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ 147 किलोवाट की पावर और 380 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस गाड़ी में 6स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का दिया गया है। दूसरे इंजन के तौर पर इस गाड़ी में 2.2 लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल सीआरडीई इंजन मिलता है। इस गाड़ी में 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर के अलावा एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले मिलता है। ये गाड़ी टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 17 और 18 इंच डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स के साथ आता है।

Hyundai Alcazar Facelift Vs Mahindra XUV 700 की कीमत (Hyundai Alcazar Facelift Vs Mahindra XUV 700 Price):

Hyundai Alcazar Facelift Vs Mahindra XUV 700 की कीमत (Hyundai Alcazar Facelift Vs Mahindra XUV 700 Price) की बात करें तो इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए से शुरू होकर इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 21.55 लाख रुपए तक जाती है। वहीं Mahindra XUV 700 की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 25.।4 लाख रुपए की एक्‍स शोरूम कीमत है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story