TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hyundai Alcazar Review: हुंडई अल्कजार एक बेहतर पसंद, आइये जाने इस शानदार कार के बारे में सारी जानकारी

Hyundai Alcazar Review: नई एस.यू.वी. अल्कज़ार जो ग्राहकों के लिए एक ग्रैंड लाइफ स्टाइल और प्रीमियम फीचर के साथ लांच किया गया है। इस एस.यू.वी. को हर एक एंगल से खूबसूरत बनाया गया है।

Prashant Sharma
Written By Prashant Sharma
Published on: 21 Nov 2022 9:26 PM IST
Hyundai Alcazar Price
X

Hyundai Alcazar (Social Media)  

Hyundai Alcazar Review: आज वर्तमान में जो ग्राहक हुंडई की क्रेटा लेने की सोच रहे हैं तो उन सभी ग्राहकों के पास एक नया विकल्प हुंडई कंपनी ले आई है वह है नई एस.यू.वी. अल्कज़ार जो ग्राहकों के लिए एक ग्रैंड लाइफ स्टाइल और प्रीमियम फीचर के साथ लांच किया गया है। इस एस.यू.वी. को हर एक एंगल से खूबसूरत बनाया गया है। जिसमें अल्कज़ार में थ्री स्टार एल.ई.डी. हेडलैम्प, डी.आर.एल. लाइट, हनी कॉम्ब टेल लाइट,शार्कफिन एण्टीना, आर-18 इंच डायमण्ड कट एलाय व्हील, पडल लैम्प हुंडई लोगो प्रोजेक्शन ड्राइवर साइड पर ओ.आर.वी.एम.(आउट साइड रियर विव मिरर) पर दिया गया है।

जो ग्राहक को प्रीमियम फ़ील कराता है। प्रीमीयम ड्यूल टोन ब्रॉउन इंटीरीयर, 8 वे पावर ड्राइवर सीट एडजस्टबल, फर्स्ट इन सिग्मेन्ट 10.25 इंच डिजीटल इंस्ट्रूमेन्ट क्लस्टर और 10.25 इंच का एच.डी टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम उपलब्ध है।

नई अल्कज़ार में परोनॉमिक सनरूफ दिया गया है। फर्स्ट इन सिग्मेन्ट 8 स्पीकर बोस कंपनी की प्रीमीयम साउंड सिस्टम और ऑटो हेल्दी एयर फ्यूरिफायर AQI डिस्प्ले के साथ आ रहा है। जो ग्राहकों के स्वास्थ्य की भी देखभाल करता है।

दूसरे रो में कैप्टन सीट के साथ प्रीमियम कन्सोल आर्म रेस्ट फर्स्ट इन सिग्मेंट मुडने वाला सीट बैंक टेबल कप होल्डर आई.टी डिवाइस होल्डर के साथ दूसरे रो में वन टच टम्बल कैप्टन स्प्लीट सीट दिया गया है। वहीं तीसरे रो में भी ए.सी. वेन्ट्स तीन स्टेज कंट्रोल स्विच के साथ दिया गया है। जो कि प्रीमियम कम्फर्ट ग्राहकों को देता है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से नई अल्कज़ार एस.यू.वी. में ब्लाइंड वीव मॉनीटर देखने का विकल्प इंस्टूमेंटकलस्टर पर हैं यह फीचर सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, आगे व पीछे डिस्क ब्रेक, हिल स्टार्ट एसीस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलीटी कन्ट्रोल, व्हीकल स्टेबिलीटी मैनेजमेन्ट, सराउण्ड विव मॉनीटर, 6 एयर बैग, पार्किंग एसीस्ट - आगे व पीछे रियर पार्किंग सेंसर के साथ आ रहा है।

नई अल्कज़ार एस.यू.वी. में पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प दिया गया है। जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल एम.पी.आई. इंजन मैक्स पावर 159 पी.एस. 6500 आर.पी. एम. पर शक्ति उत्पन्न करता है और मैक्स टॉर्क 191 एन.एम. 4500 आर.पी.एम. पर टॉर्क उत्पन्न करता है।

बेस्ट इन सिग्मेंट माइलेज 14.5 प्रति कि.मी. का है, जो ए.आर.ए.आई. प्रमाणित है। डीज़ल इंजन 1.5 लीटर सी.आर.डी.आई. तकनीक पर मैक्स पावर 115 पी.एस. 4000 आर.पी.एम. पर शक्ति उत्पन्न करती है।

वहीं टॉर्क 250 एन.एम. 1500- से - 2750 आर.पी.एम. पर बेस्ट इन सिगमेंट टॉर्क उत्पन्न करती है। जिसमें बेस्ट इन सेगमेंट माइलेज 20.4 प्रति कि.मी. का है जो ए.आर.ए. आई. प्रमाणित है। नई अल्कजार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड आटोमेटीक ट्रान्समीशन पेट्रोल और डिज़ल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध है।

फर्स्ट इन सिगमेन्ट में क्रूज कन्ट्रोल पैडल शिफ्टर उपलब्ध है। जिससे फन टू ड्राइव का आनंद ग्राहकों को मिलेगा। ड्राइव मोड में तीन प्रकार से एस.यू.वी. को कम्फर्ट, ईको, स्पोर्ट मोड में चलाने का विकल्प दिया गया है।

इससे ग्राहक को आराम, माइलेज, चलाने में आनंद मिलेगा। इसी के साथ ट्रैक्शन कन्ट्रोल मोड में स्नो, सैण्ड, मड- मोड में नई अल्कज़ार को किसी भी मौसम में सुरक्षा के साथ आसानी से चला सकते हैं।

हुंडई ने अपनी इस नई अल्कजार एस.यू.वी. को एडवांस ब्लू -लिंक ओ.टी.ए. मैप अपडेशन तकनीक से मैप को अपडेट रख सकते हैं। जिससे कि समय समय पर यह मैप हमेशा अपडेट रहेगा । नई अल्कज़ार एस.यू.वी. का व्हीलबेस 2760 एम.एम. का है जिसके कारण एक अच्छा स्पेसअंदर की तरफ ग्राहकों को मिल जाता है।

फ्यूल टैंक कैपसटी 50 लीटर का दिया गया है जिससे कि लम्बी यात्रा में बार-बार फ्यूल भराने के चिन्ता से ग्राहक मुक्त रहता है। टायर साइज प्रेस्टीज एक्सक्यूटिव ग्रेड में 215/60RI7 इंच एलाय व्हील के साथ आ रहा है, वहीं प्लेटीनीयम और सिग्नेचर ग्रेड में 215/55 R18 इंच एलाय व्हील के साथ दिया गया है।

स्पेयर व्हील में 215/60R17 इंच स्टील व्हील के साथ सभी ग्रेड में दिया गया है। ग्रेड की बात करें तो नई हुंडई अल्कज़ार एस.यू.वी.में तीन ग्रेड आ रहे हैं। इसमें प्रेस्टीज एक्सक्यूटिव ग्रेड एम.टी.ट्रान्समीशन और ए.टी.ट्रान्समीशन के साथ आ रहा है।

प्लेटिनम ग्रेड में एम.टी.और ए.टी. ट्रान्समीशन का विकल्प मौजूद है। तीसरे ग्रेड सिग्नेचर में भी एम.टी. और ए.टी ट्रान्समीशन का विकल्प मौजूद है। अल्कज़ार 6 और 7 सीटर दोनों विकल्प में ग्राहकों के लिये उपलब्ध है।

नई हुंडई अल्कजार आठ रंग में आ रही है। टाइगा ब्राउन, पोलर व्हाइट, फेनटॉम ब्लैक, टायकून सिल्वर, स्टारे नाइट, टाइटन ग्रे। ड्यूलटोन रंग में दो विकल्प मौजूद है, पहला पोलर व्हाइट -फेनटोम ब्लैक रूफ और दूसरा टाइटन ग्रे- फेनटोम ब्लैक रुफ। लेकिन ड्यूल टोन रंग सिग्नेचर ग्रेड के 6 सीटर वेरिएंट में हि यह विकल्प मौजूद है।

नई अल्कजार एस.यू.वी. में हुंडई कम्पनी ने तीन साल और अनलिमिटेड कि.मी. की स्टैण्डर्ड वारंटी दे रखी है। नई अल्कज़ार लखनऊ में एक्स शोरूम कीमत लगभग Rs.15,89,400 से शुरू होकर एक्स शोरूम Rs.19,99,900 तक में आ रही है ।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story