×

Hyundai CRETA EV Price: कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये गाड़ी, जानें कीमत और Review

Hyundai CRETA Electric Car in India: साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai ने अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी Hyundai Creta EV को भारतीय बाजार में Auto Expo 2025 के दौरान लॉन्‍च कर दी है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 22 Jan 2025 7:15 AM IST (Updated on: 22 Jan 2025 7:15 AM IST)
Hyundai CRETA Electric Car in India Price
X

Hyundai CRETA Electric Car in India Price (Credit: Social Media)

Hyundai CRETA Electric Car in India Price: साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai ने अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी Hyundai Creta EV को भारतीय बाजार में Auto Expo 2025 के दौरान लॉन्‍च कर दी है। इस गाड़ी में डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, रेन सेंसिंग वाइपर, पार्किंग सेंसर फीचर मिलता है। इस गाड़ी के अन्य फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Hyundai Creta EV के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Hyundai Creta EV के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Hyundai Creta EV Features, Specifications, Price And Review):

Hyundai Creta EV में कंपनी की ओर से In Car Payment, डिजिटल की, शिफ्ट बाय वायर, सिंगल पेडल ड्राइव, व्‍हीकल टू लोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये गाड़ी एडवांस क्‍लाइमेट कंट्रोल, बोस का 8 स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, 10.25 इंच की ड्यूल कर्वीलिनियर स्‍क्रीन के साथ आती है। इस गाड़ी में एचडी इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स फिचर्स मिलते हैं। Hyundai Creta EV 268 भाषाओं में वॉयस कमांड, पैनोरमिक सनरूफ, हुंडई ब्‍लूलिंक कनेक्टिविटी, ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी रंग का इंटीरियर के साथ आ सकती है। ये गाड़ी ओशन ब्‍लू रंग की एंबिएंट लाइट्स, फ्लोटिंग कंसोल, 10.25 इंच इंंफोटेनमेंट और इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इस गाड़ी में नए अलॉय व्‍हील्‍स, ड्यू्ल जोन क्‍लाइमेट कंंट्रोल, 2610 एमएम का व्‍हीलबेस, 8वे पावर्ड फ्रंट सीट, ड्राइवर मेमोरी सीट, 22 लीटर फ्रंक स्‍पेस, 433 लीटर का बूट स्‍पेस फीचर्स मिलते हैं।


Hyundai Creta EV में कंपनी की ओर से एडवांस हाई स्‍ट्रेंथ स्‍टील का इस्तेमाल किया गया है। Hyundai Creta EV में 19 सेफ्टी फंक्‍शंस, Level-2 ADAS, छह एयरबैग के अलावा ऑल व्‍हील डिस्‍क ब्रेक, ईपीबी, ऑटो होल्‍ड, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, ईएससी फीचर मिलता है। Hyundai Creta EV गाड़ी वीएसएम, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्केट में आती है। Hyundai Creta EV की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत करीब 17.99 लाख रुपए रखी गई है। वहीं Hyundai Creta EV के टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत करीब 23.49 लाख रुपए रखी गई है। Hyundai Creta EV का सीधा मुकाबला Maruti Grand Vitara Electric, JSW MG ZS EV, Tata Curvv EV जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ होगा।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story