×

Hyundai Creta Facelift Price: हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट हुई महंगी, जानिए अब क्या होगी नई कीमत

Hyundai Creta Facelift Price Hike: अप्रैल महीने से हुंडई कंपनी ने अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल क्रेटा की कीमतों में इज़ाफ़ा किया हैं इस विषय पर विस्तार से जानिए

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 5 April 2024 7:16 AM GMT (Updated on: 5 April 2024 7:29 AM GMT)
Hyundai Creta Facelift Price Hike
X

Hyundai Creta Facelift Price Hike (Photo: Social Media)

Hyundai Creta Facelift Price Hike: भारतीय ऑटो मार्केट की बेहद लोकप्रिय ब्रांड दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने अप्रैल महीने से अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत में वृद्धि किए जाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। एक अप्रैल से चालू हुए नए वित्त वर्ष में हुंडई कंपनी ने अपने वाहनों के निर्माण में बढ़ती इनपुट लागतों के चलते ये निर्णय लिया है। आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से

इन चुनिंदा वेरिएंट्स पर मूल्य वृद्धि का नहीं है कोई असर

अप्रैल महीने से हुंडई कंपनी ने अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल क्रेटा की कीमतों में इज़ाफ़ा किया हैं वहीं इसके कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर इस वृद्धि का कोई असर नहीं पड़ा है। जिनमेंSUV के डीजल लाइनअप में शामिल वेरिएंट में SX(O) 1.5 AT वेरिएंट और SX(O) 1.5 AT ड्यूल-टोन वेरिएंट को छोड़कर अन्य सभी वेरिएंट कंपनी ने अप्रैल महीने से 10,800 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी है।इसके अतिरिक्त हुंडई क्रेटा पेट्रोल रेंज में E 1.5 पेट्रोल MT वेरिएंट, SX(O) 1.5 टर्बो DCT और SX(O) 1.5 टर्बो DCT वेरिएंट को छोड़कर इस रेंज में बाकी बचे सारे मॉडल की कीमतों में कम्पनी ने कुल 3,500 रुपये की वृद्धि का ऐलान किया है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट फीचर्स

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में शामिल फीचर्स की बात करें तो इस कार में शामिल खूबियों के तौर पर USB टाइप-C चार्जर, 360-डिग्री कैमरा के साथ ही 8-वे पावर ड्राइवर सीट जैसे बेहद खास सुविधाएं मौजूद मिलती हैं।साथ ही इसमें 70 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट और मनोरंजन के लिए बोस साउंड सिस्टम, 10.25-इंच की कनेक्टेड स्क्रीन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफजैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस कार को इसी वर्ष जनवरी में लॉन्च किया गया था।

क्रेटा फेसलिफ्ट पॉवर इंजन

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल में धाकड़ प्रदर्शन के लिए शामिल इंजन की बात करें तो इसमें तीन इंजन का विकल्प शामिल है। जिनमें से एक 1.5-लीटर MPi क्रेटा फेसलिफ्ट इंजन, वहीं दूसरा 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल विकल्प और तीसरा 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन आदि का विकल्प मिलता है। इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, IVT, 5-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से कनेक्ट किया गया है।

क्रेटा फेसलिफ्ट कीमत

हुंडई की पॉपुलर कार क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹11 लाख रूपय है। वहीं इस फेसलिफ्ट की अधिकतम एक्स शोरूम कुमार ₹20 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई का नया वेरिएंट मैक्सिमम सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है। यानी इस कार में सुरक्षा के लिए सराउंड व्यू मॉनिटर और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसी सुविधाओं से लैस लेवल-2 ADAS फीचर को मिलाकर कुल 70 से ज्यादा तकनीकी सुरक्षा सुविधाएं मौजूद हैं।0,800 रुपये तक की वृद्धि के साथ अप्रैल महीने से हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट हुई महंगी, जानिए अब क्या होगी नई कीमत

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story