TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hyundai Creta Facelift की बढ़ीं डिमांड, जानें कैसा है Review

Hyundai Creta Facelift में 3 इंजन ऑप्शन, 4 ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे। इस गाड़ी में बिल्कुल नया एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 13 April 2024 10:00 AM IST (Updated on: 13 April 2024 10:00 AM IST)
Hyundai Creta Facelift की बढ़ीं डिमांड, जानें कैसा है Review
X

Hyundai Creta Facelift: भारत में इन दिनों हुंडई क्रिएटा फेसलिफ्ट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस गाड़ी के फीचर्स काफी तगड़े हैं। इस गाड़ी में बिल्कुल नया एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Hyundai Creta Facelift के फीचर्स और कीमत के बारे में:

Hyundai Creta Facelift के फीचर्स (Hyundai Creta Facelift Features):

Hyundai Creta Facelift के फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में 3 इंजन ऑप्शन, 4 ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे। पुराने मॉडल के मुकाबले इस गाड़ी में बेहतर डिजाइन और लुक मिलता है। इसके अलावा इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी काफी बदलाव हुए हैं। हुंडई के इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस गाड़ी में 36 स्टैंडर्ड फीचर्स, 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और 2 ADAS से लैस नई क्रेटा लोगों को काफी पसंद आ रही है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में नई फ्रंट फेसिया, नई ग्रिल और ग्रिल के ऊपर एलईडी लाइटिंग बार उपल्ब्ध है। इस गाड़ी में नया बंपर, एलईडी टेललाइट्स और लाइटिंग बार के साथ लॉन्च हुई है। इस एसयूवी के चारों कॉर्नर में DRL हैं। इस गाड़ी की नई डिजाइन वाले अलॉय व्हील भी इसकी खूबसूरती हैं।


नई हुंडई क्रेटा में 36 स्टैंडर्ड फीचर्स और 70 से ज्यादा अडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलता है। इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स, सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक मिलता है। साथ ही इस गाड़ी में इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई फीचर्स भी मौजूद हैं।

इस गाड़ी में नया डैशबोर्ड डिजाइन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्, वायरलेस चार्जर मिलता है। इस गाड़ी में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल है। ये गाड़ी पावर ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिलती है। इस गाड़ी में इन-बिल्ट नैविगेशन, 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग्स मिलता है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, लेन कीपिंग असिस्ट, कोलिजन वॉर्निंग और अवॉयडेंस असिस्ट मिलते हैं। इसमें ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग, सेल्फ एग्जिट वॉर्निंग, स्मार्ट एंड गो तकनीक से लैस है। इस स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन फॉलोइंग असिस्ट आदि फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी में कई अन्य स्पेसिफिकेशन भी मिलेंगे।

Hyundai Creta Facelift के कीमत (Hyundai Creta Facelift Price):

Hyundai Creta Facelift के कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 10,99,900 रुपये है। दरअसल नई हुंडई क्रेटा के पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में कुल 28 वेरिएंट मिलते हैं, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस करीब 11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.15 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, हुंडई क्रेटा एन लाइन के कुल 12 वेरिएंट पेश किए गए हैं और इनकी एक्स शोरूम कीमतें करीब 16.82 लाख रुपये से शुरू होकर 20.45 लाख रुपये तक होती है। इस गाड़ी की कीमत इसके फीचर्स और डिजाइन पर भी निर्भर हैं।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story