×

Car Sales Report July 2024: जुलाई में हुंडई क्रेटा रही मोस्ट सेलिंग कार, जानिए इस महीने का बिक्री आंकड़ा

Car Sales Report July 2024: इस कार की बिक्री पिछले साल जुलाई में 17,896 वाहनों की बिक्री की तुलना में इस साल सिर्फ 16,854 वाहनों की बिक्री की गई है।

Jyotsna Singh
Published on: 6 Aug 2024 5:33 PM IST
Car Sales Report July 2024
X

Car Sales Report July 2024

Car Sales Report July 2024: जुलाई महीने की जारी हुई बिक्री रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई क्रेटा को बिक्री में तगड़ी सफलता हासिल हुई है। हाल ही में कार निर्माता कंपनियों की ओर से जुलाई की सेल रिपोर्ट जारी की गई है। जिसके बाद भारतीय चारपहिया बाजार में उपलब्ध मॉडलवार बिक्री आंकड़ों से इस बात की जानकारी का खुलासा हुआ है। पिछले महीने की जारी सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने की शीर्ष-10 कारों की लिस्ट में हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिक्री के साथ शीर्ष पर खुद को कायम करने सफल रही है।

पिछले महीने हुंडई क्रेटा की 17,350 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं पिछले साल 2023 में इस कार की मात्र 14,062 यूनिट्स ही बिक सके थे। इस अंतर को देखें तो सालाना आधार पर इस साल 23.38 फीसदी का मुनाफा हासिल हुआ है। जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नाम आता है। हालांकि इस कार की बिक्री पिछले साल जुलाई में 17,896 वाहनों की बिक्री की तुलना में इस साल सिर्फ 16,854 वाहनों की बिक्री की गई है। यानी मारुति स्विफ्ट की बिक्री में 5.82 फीसदी की गिरावट आई है।


टाटा पंच का रहा ये बिक्री आंकड़ा

इस वर्ष जून में टॉप सेलिंग रही टाटा पंच कार का ग्राफ जुलाई में नीचे लुढ़क गया है। शीर्ष पर रहने वाली ये कार जुलाई महीने में कम बिक्री से नीचे गिरकर टॉप सेलिंग लिस्ट में अब चौथे पर पहुंच गई है। जबकि इसकी बिक्री ग्राफ में पिछले साल की रिपोर्ट को देखते हुए तुलना करें तो बिक्री पिछले साल जुलाई की 12,019 से बढ़कर 16,121 पर पहुंच गई है। वहीं मारुति सुजुकी अर्टिगा भी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ चुकी है। 15,701 वाहनों की बिक्री के साथ अर्टिगा औसत बिक्री के लिए जानी जाती है। पिछले महीने जुलाई में मारुति वैगनआर की बिक्री में आई तेजी को देखें तो जुलाई, 2023 में बिकी 12,970 गाड़ियों की तुलना में पिछले महीने इसकी 16,191 कार बिकी हैं। छठे से तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस कार की बिक्री में 24.83 फीसदी की बढ़त हासिल करते हुए है।




अन्य गाड़ियों का ये है बिक्री रिकॉर्ड

शीर्ष पांच गाड़ियों की बिक्री रिपीट जानने के बाद अब बाकी बची शेष 5 और गाड़ियों की सेल रिपोर्ट पर नजर डालें तो मारुति ब्रेजा पिछले महीने छठे नंबर पर पहुंच गई है। जबकि शीर्ष-10 जून महीने की लिस्ट में ये गाड़ी मे आठवें नम्बर पर थी।


पिछले साल के इसी महीने 16,543 की तुलना में मारुति ब्रेजा की 11.29 फीसदी कम बिक्री हुई है। इसके पिछले महीने 14,676 यूनिट वाहनों की बिक्री हुई है ।इसी प्रकार टाटा नेक्सन 13,902 बिक्री के साथ सातवें, महिंद्रा स्कॉर्पियो 12,237 वाहनों की बिक्री के साथ आढ़वें और मारुति ईको 11,916 वाहनों की बिक्री के साथ नवें और मारुति डिजायर 11,647 वाहनों की बिक्री के साथ 10 वें स्थान पर इस लिस्ट में शामिल हुईं हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story