×

Hyundai Grand i10 Nios vs Tata Altroz Racer: कौन है बेहतर

Hyundai Grand i10 Nios vs Tata Altroz Racer: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 11 Jun 2024 8:00 AM IST (Updated on: 11 Jun 2024 8:00 AM IST)
Hyundai Grand i10 Nios vs Tata Altroz Racer
X

Hyundai Grand i10 Nios vs Tata Altroz Racer

Hyundai Grand i10 Nios vs Tata Altroz Racer: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बहुत सारी कंपनियां ने अपनी बेहतरीन फीचर्स वाली गाड़ियों को हर माह मार्केट में उतारती है। Hyundai Grand i10 Nios vs Tata Altroz Racer भी इनमें शामिल हैं। ये दोनों ही गाड़ियां अपने तगड़े फीचर्स के कारण पॉपुलर हैं। ऐसे में इन गाड़ियों को खरीदने से पहले इनका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Hyundai Grand i10 Nios vs Tata Altroz Racer के रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से:

Hyundai Grand i10 Nios के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Hyundai Grand i10 Nios Features, Review And Price):

Hyundai Grand i10 Nios के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस गाड़ी का फीचर काफी अच्छा है। हुंडई की इस हैचबैक में पेट्रोल और सीएनजी, दोनों ही ऑप्शन्स मिल जाते हैं। इस गाड़ी में 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन है। ये गाड़ी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ऑप्शन के साथ आता है। इस गाड़ी की माइलेज की बात करें तो, पेट्रोल पर ये कार 18kmpl तक का माइलेज देती है। बता दें कि,

हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस में 8.0 इंच टचस्क्रीन के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट मिलता है। इस गाड़ी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, टाइप-सी पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आदि मिलता है। ये गाड़ी रियर कैमरा, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, फोल्डिंग विंग मिरर, ऑटोमेटिक हेडलैंप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है। Hyundai Grand i10 Nios की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 5.92 से लेकर 8.56 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत है।


Tata Altroz Racer के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Tata Altroz Racer Features, Review And Price):

Tata Altroz Racer के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस गाड़ी का फीचर काफी जबरदस्त हैं। टाटा ऑल्ट्रोज रेसर में R16 अलॉय व्हील्स, वॉयस असिस्ट के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है। ये गाड़ी iRA कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, 6 एयरबैग्स, वायरलेस चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, लेदरेट सीट्स, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल क्लस्टर के साथ आता है। इस गाड़ी में एयर प्यूरिफायर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माइंटेड क्लस्टर कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले मिलता है। इतना ही नहीं ये गाड़ी 360 डिग्री कैमरा, पैसिव एंट्री पैसिव स्टार्ट सिस्टम के अलावा एक्सप्रेस कूल, रियर आर्मरेस्ट, रियर वाइपर्स और वॉश के साथ आता है। इस गाड़ी में 4 स्पीकर के साथ 4 ट्वीटर्स, फ्रंट फॉग लैप्स, रियर डिफॉगर, पावर विंडो, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, ऑटो हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। टाटा ऑल्ट्रोज रेसर की कीमतों की बात करें तो, इस गाड़ी की एक्स शोरूम प्राइस की कीमत 9,49,000 रुपए है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story