×

Hyundai i20 Car: बेहद बजट फ्रेंडली साबित होती हैं ये कारें, जानिए इनकी खूबियां और कीमत

Hyundai i20 Car: अगर आप CSD के माध्यम से हुंडई और मारुति की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं कि आपको इस कार के किस वेरिएंट पर कीमत बचत होगी...

Jyotsna Singh
Published on: 20 Aug 2024 5:37 PM IST
Hyundai i20 Car:
X

Hyundai i20 Car:

Hyundai i20 Car: अगर आप कार खरीदने जा रहे हो और आपको कोई बताए कि इस कार को खरीदने में डेढ़ लाख रुपए की बचत हो सकती है तो क्या आप इस कार को खरीदना नहीं चाहेंगे। हां तो हम आपको ऐसी ही कार खरीदने का सुझाव दे रहे हैं। यहां हम आपको किस कार की क्या है कीमत के बारे बताएंगे।अगर आप CSD के माध्यम से हुंडई और मारुति की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं कि आपको इस कार के किस वेरिएंट पर कीमत बचत होगी...


हुंडई प्रीमियम हैचबैक कार i20पर हो रही इतनी बचत

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार i20 पर खास ऑफर पेश किया है। कंपनी ने इस कार की CSD (Canteen Stores Department) कीमतें जारी कर दी हैं। CSD से कार खरीदने वाले ग्राहकों को इस कार पर काफी बचत होगी।Hyundai i20 Magna वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7,74,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर इसी मॉडल की कीमत 6,65,227 लाख रुपये है। ऐसे में आपको 1,29,523 लाख रुपये की बचत होगी।Hyundai i20 Asta वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9,33,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर इसी मॉडल की कीमत 7,97,893 लाख रुपये है। ऐसे में आपको 1,35,907 लाख रुपये की बचत होगी।Hyundai i20 Asta (O) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9,99,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर इसी मॉडल की कीमत 8,42,814 लाख रुपये है।ऐसे में आपको 1,56,986 लाख रुपये की बचत होगी।इस कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 83PS की पावर और 115Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और IVT गियरबॉक्स से लैस है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम, एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक, ब्रेक अस्सिट, हिल होल्ड, 37 लीटर क फ्यूल टैंक और इसमें 16 इंच तक के टायर्स दिए गये हैं।


मारुति सुजुकी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो पर हो रही इतनी बचत

हुंडई से ठीक पहले मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को टैक्स फ्री किया है। बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये है, लेकिन CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) पर इसकी कीमत काफी कम हो जाती है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट पर भारतीय जवानों को GST काफी कम देना पड़ता है। इन्हें 28% की जगह सिर्फ 14% ही टैक्स देना पड़ता है। अगर आप बलेनो के डेल्टा CNG 1.2L 5MT वेरिएंट को खरीदते हैं जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.40 लाख रुपये है तो वहीं CSD पर इसकी एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 24 हजार 942 रुपये है। यानी इस कार पर 1 लाख 15 हजार 58 रुपये तक का टैक्स बचाया जा सकता है।अगर आप बलेनो के डेल्टा CNG 1.2L 5MT वेरिएंट को खरीदते हैं


जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.40 लाख रुपये है तो वहीं CSD पर इसकी एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 24 हजार 942 रुपये है। यानी इस कार पर 1 लाख 15 हजार 58 रुपये तक का टैक्स बचाया जा सकता है।अगर इसकी विशेषताओं की बात करें तो वेरिएंट के हिसाब से 1 लाख 25 हजार 813 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं बलेनो जेटा CNG 1.2L 5MT वेरिएंट की CSD एक्स शोरूम कीमत 9 लाख 19 हजार 680 है और ऑन-रोड कीमत 9 लाख 33 हजार रुपये है।यदि हम इंजन की बात करें तो बलेनो में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।आपको बता दें कि ये स्पेशल प्राइस सिर्फ देश के जवानों के लिए है, आम ग्राहकों के लिए नहीं है। CSD कीमतें, नॉर्मल शोरूम की कीमतों की तुलना में काफी कम होती हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story