TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hyundai Cars: हुंडई की कॉम्पैक्ट और मिडसाइज के साथ बड़ी और लग्जरी SUVs हाइब्रिड कार के विस्तार की योजना, जानिए डिटेल

Hyundai Cars: दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने EV वाहनों की घटती मांग को देखते हुए फोर्ड मोटर्स, पोर्शे और मर्सिडीज-बेंज के समान अब हाईब्रिड वाहनों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने जा रही है।

Jyotsna Singh
Published on: 28 Aug 2024 4:01 PM IST
Hyundai Cars
X

Hyundai Cars

Hyundai Cars: हुंडई कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट और मिडसाइज के साथ बड़ी और लग्जरी SUVs हाइब्रिड कार के विस्तार की योजना बना रही है। इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की कमजोर पड़ती मांग को देखते हुए अपने हाइब्रिड कार लाइनअप के निर्माण को पहले की तुलना में अब डबल करने का इरादा बनाया है।इसके बाद लाइनअप में उसकी हाइब्रिड कारों की संख्या 14 तक पहुंच जाएगी। वहीं कंपनी ने हाइब्रिड कारों को बढ़ावा देने की दिशा में अपने निवेशकों के रिटर्न में वृद्धि किए जाने का भी ऐलान किया है।

अब तक की सर्वाधिक रेंज क्षमता के साथ EV को पेश करने की तैयारी

दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने EV वाहनों की घटती मांग को देखते हुए फोर्ड मोटर्स, पोर्शे और मर्सिडीज-बेंज के समान अब हाईब्रिड वाहनों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने जा रही है। इसके अलावा हुंडई अमेरिका और चीन में एक अधिकतम रेंज क्षमता से लैस इलेक्ट्रिक कार भी पेश करने की तैयारी कर रही है। यह कार एक बार चार्ज करने पर 900 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज तय करने में सक्षम होगी।कंपनी इस कार में रेंज क्षमता को बढ़ाने के लिए ड्राइविंग के दौरान ऑन-बोर्ड बैटरी को चार्ज रखने के लिए एक छोटे इंजन को EV में शामिल करेगी।

निवेशकों के रिटर्न को बढ़ावा देने की योजना में करेगी भारी निवेश

वाहन निर्माता हुंडई कंपनी ने हाइब्रिड कारों को बढ़ावा देने की दिशा में अपने निवेशकों के रिटर्न में वृद्धि किए जाने के तहत 4 लाख करोड़ वॉन (300 करोड़ डॉलर) शेयर बायबैक योजना का ऐलान किया है।इसके अलावा कार निर्माता ने EV बैटरी और सॉफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों में प्रगति करने के लिए साथ ही उत्पादन को बढ़ावा देने और भविष्य में हाइड्रोजन कारों के चलन में तेजी लाने के लिए, आने वाले 10 सालों में 121 लाख करोड़ वॉन खर्च करने का ऐलान किया है।

हुंडई की आगामी रणनीति का हुआ खुलासा

हाइब्रिड वाहनों के विस्तार किए जाने की योजना को लेकर 2024 निवेशक दिवस के मौके पर वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी आगामी रणनीति से पर्दा हटाया है। जिसके अंतर्गत उसने नई हाइब्रिड कारें पेश करने के साथ 2030 तक अपने इलेक्ट्रिक कार के विस्तार किए जाने के पूर्व निर्धारित लक्ष्य के तहत प्रति वर्ष 20 लाख बिक्री की योजना बनाई है।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story